हाइलाइट्स
-
टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच भी भारत ने जीता
-
भारत ने टी20 सीरीज में श्रीलंका का किया क्लीन स्वीप
-
तीसरे मैच रोमांचक मुकाबले में मेजबान से छीनी जीत
IND vs SL 3rd T20 Match: सुपर ओवर मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को शिकस्त दी। इसी के साथ भारत ने मेजबान श्रीलंका खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में मेजबान का क्लीन स्वीप कर दिया।
श्रीलंकाई टीम ने सुपर ओवर में महज 3 रन का टारगेट दिया था, जिसे सूर्यकुमार ने पहली गेंद पर ही चौका जमाकर हासिल कर लिया। मैच पल्लेकेले स्टेडियम में खेला गया।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट 137 रन बनाए।
जवाब में श्रीलंका टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन बना सकी। श्रीलंका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 6 रन चाहिए थे।
सुपर ओवर का परिणाम
श्रीलंका: सुपर ओवर बल्लेबाजी
पहली गेंद: वाइड
दूसरी गेंद: कुसल मेंडिस ने लिया 1 रन
तीसरी गेंद: कुसल परेरा कैच आउट
चौथी गेंद: कुसल मेंडिस कैच आउट
यानी श्रीलंका ने दो रन बनाए, टारगेट 3 रन का दिया।
भारत: सुपर ओवार बल्लेबाजी
पहली गेंद: सूर्यकुमार यादव ने चौका जमाया।
3⃣-0⃣ 🙌@Sundarwashi5 with a 'super' over and Captain @surya_14kumar with the winning runs! 😎
Scorecard ▶️ https://t.co/UYBWDRh1op#SLvIND pic.twitter.com/KoNf4OFJHq
— BCCI (@BCCI) July 30, 2024
कप्तान सूर्या ने खुद गेंदबाजी संभाली और 6 गेंदों पर 5 रन ही दिए। उन्होंने दो विकेट भी लिए।
19वें ओवर में रिंकू सिंह ने 2 रन देकर दो विकेट झटके थे।इसके बाद सुपर ओवर में भारत ने श्रीलंका को हरा दिया।
भारत के लिए सबसे ज्यादा 39 रन शुभमन गिल ने बनाए
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 39 रन शुभमन गिल ने बनाए। रियान पराग ने 26 रन की पारी खेली।
शुरुआती 5 विकेट गिरने के बाद दोनों ने मिलकर पारी को संभाला और 40 गेंदों पर 54 रन की पार्टनरशिप की।
श्रीलंका के लिए महीश तीक्षना ने 3 विकेट लिए और सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए।
हसरंगा को 2 विकेट मिले। असिथा, रमेश और चामिंडु विक्रमासिंघे को 1-1 सफलता हासिल हुई।
A 3-0 series win for the Men in Blue! The boys played a fearless brand of cricket throughout the series, and it was a treat to watch! 🔥Congratulations to our head coach, @GautamGambhir, on his successful first series with Team India! 🙌 On to the ODIs now! 🇮🇳@BCCI || #SLvIND pic.twitter.com/3yAGvWHN1A
— Jay Shah (@JayShah) July 30, 2024
अंतिम 2 ओवर में रिंकू-सूर्या ने झटके 2-2 विकेट
मैच पर श्रीलंकाई टीम की पकड़ मजबूत थी, लेकिन बाद में लगातार विकेट गिरते गए। श्रीलंका 20 ओवर में टीम 8 विकेट पर 137 रन ही बना सकी और यह मैच टाई हो गया।
मेजबान टीम के लिए कुसल परेरा ने 46 और कुसल मेंडिस ने 43 रनों की पारी खेली। इसके अलावा पथुम निसंका ने 26 रन बनाए।
18वें ओवर तक मैच श्रीलंका के पाले में दिखाई दे रहा था, लेकिन भारतीय टीम के लिए 19वां ओवर रिंकू सिंह ने किया, जिसमें उन्होंने 2 विकेट झटके।
फिर आखिरी ओवर में जब श्रीलंका को 6 रन चाहिए थे, तब सूर्या खुद गेंदबाजी पर आए। उन्होंने इस ओवर में 2 विकेट लेकर सिर्फ 5 रन दिए और हारे हुए मैच को टाई कराया।
पंत, पंड्या और अक्षर को दिया आराम
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी प्लेइंग-11 में 4 बदलाव किए थे। उन्होंने ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह को रेस्ट दिया।
उनकी जगह शुभमन गिल, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर और खलील अहमद को मौका दिया।
जबकि श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका ने एक बदलाव किया। उन्होंने दासुन शनाका की जगह चामिंदु विक्रमसिंघे को एंट्री दी।
ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024 Hockey : भारत का अजेय अभियान जारी, आयरलैंड को 2-0 से हराया, कप्तान हरमनप्रीत ने दागे दो गोल
श्रीलंका में पहली बार 3 मैचों की सीरीज जीती
भारतीय टीम ने तीसरा मैच जीतकर श्रीलंका को उसी के घर में 3 मैचों की टी20 सीरीज में पहली बार क्लीन स्वीप किया और इतिहास रच दिया।
भारतीय टीम की यह श्रीलंका दौरे पर 3 मैचों की दूसरी द्विपक्षीय टी20 सीरीज थी। इससे पहले जुलाई 2021 में खेली थी, तब श्रीलंका ने यह सीरीज 2-1 से जीती थी।
ओवरऑल दोनों टीमों के बीच अब तक (मौजूदा सीरीज मिलाकर) कुल 7 बार 3 मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली गई है।
इस दौरान भारत ने 6 बार जीत दर्ज की है। जबकि एक बार श्रीलंका को जीत मिली है। श्रीलंकाई टीम ने यह अकेली सीरीज जुलाई 2021 में ही जीती थी।