IND vs SA: साउथ अफ्रीका संग वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान, शिखर धवन बनाए गए कप्तान

IND vs SA: साउथ अफ्रीका संग वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान, शिखर धवन बनाए गए कप्तान

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज अपने अंतिम चरण में है और उसका आखिरी मुकाबला 4 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसी बीच साउथ अफ्रीका संग वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया। इसकी जानकारी बीसीसीआई ने दी है। कप्तानी की बात करें तो एक बार फिर से शिखर धवन पर भरोसा जताया गया है तो वहीं श्रेयस अय्यर को उपकप्तान बनाया गया है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज 6-11 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा।

बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। पहले मैच की बात करें तो यह 6 अक्टूबर को लखनऊ में, दूसरा 9 को रांची में और तीसरा तथा अंतिम वनडे 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा।

https://twitter.com/BCCI/status/1576552104675590146?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1576552104675590146%7Ctwgr%5E8310ac2b16fdd1610f37b56da258724d8690bddf%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fcricket%2Fstory-india-squad-for-odi-series-against-south-africa-announced-7167176.html

वनडे सीरीज के लिए जहां शिखर धवन कप्तान बनाए गए है जबकि उपकप्तानी का प्रभार श्रेयस अय्यर को मिला है। मध्य प्रदेश के बल्लेबाज रजत पाटीदार और वेस्ट बंगाल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है। वहीं टी-20 विश्व कप से बाहर संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर टीम में जगह मिली है। इसके अलावा टी-20 विश्व कप 2022 में शमी को छोड़ सभी रिजर्व खिलाड़ी-दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर और रवि बिशोई को सीरीज खेलने के लिए चुना गया है।

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार अवेश खान, मो. सिराज, दीपक चाहर।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article