IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर अभी नहीं होगा फैसला, विराट कोहली ने कही यह बात

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर अभी नहीं होगा फैसला, विराट कोहली ने कही यह बात IND vs SA: There will be no decision on South Africa tour yet, Virat Kohli said this

Virat Kohli: हमारी टीम को सभी चाहते हैं हराना, यह हमारे लिए है बेहद गर्व की बात- भारतीय कप्तान

मुंबई। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे को लेकर अगले कुछ दिन में तस्वीर साफ होने की उम्मीद है । कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ओमीक्रोन के आने के बाद यह दौरा खटाई में पड़ता दिख रहा है । न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट से एक दिन पहले मीडिया से बातचीत में कोहली ने कहा ,‘‘हम बीसीसीआई से बात कर रहे हैं । हमें और स्पष्टता की जरूरत है और उम्मीद है कि अगले कुछ दिन में तस्वीर साफ हो जायेगी । राहुल भाई ( द्रविड़) ने सभी सीनियर खिलाड़ियों से बात की है । यह जरूरी है कि हम किसी कन्फ्यूजन में नहीं रहें ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हम सामान्य हालात में नहीं खेल रहे हैं ।हमने टीम के सभी सदस्यों से बात की है ।’’ भारतीय सीनियर टीम को 17 दिसंबर से अगले सात सप्ताह तक दक्षिण अफ्रीका में तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी20 मैच खेलने हैं ।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article