IND vs SA Test Series: भारत को बड़ा झटका, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे शमी!

IND vs SA Test Series: पैर की चोट से उभर रहे भारत के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ

IND vs SA Test Series: भारत को बड़ा झटका, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे शमी!

IND vs SA Test Series: पैर की चोट से उभर रहे भारत के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला के लिए समय पर फिट होने की राह आसान नहीं होगी।

चोट से जूझ रहे हैं शमी

शमी को 30 नवंबर को घोषित भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया गया था, लेकिन इस 33 वर्षीय तेज गेंदबाज की उपलब्धता चोट से उनके उभरने पर निर्भर करेगी।

इस संदर्भ में PTI का अनुमान है कि शमी कप्तान रोहित शर्मा, सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली, साथी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और टेस्ट टीम के अन्य सदस्यों के साथ शायद दक्षिण अफ्रीका रवाना नहीं हो पाएंगे।

ENGके खिलाफ शामिल हो सकते हैं शमी

इन सभी को शुक्रवार को जोहानिसबर्ग के लिए रवाना होना है। शमी के फिट होने की प्रक्रिया को अपने घर में जारी रखने की उम्मीद है और यह तेज गेंदबाज इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू हो रही घरेलू टेस्ट सीरीज के साथ वापसी कर सकता है।

दूसरा टेस्ट 3 जनवरी को खेला जाएगा

अगर शमी की जगह किसी और प्लेयर की जरूरत पड़ती है तो अजित अगरकर के नेतृत्व वाली चयन समिति के पास भारत ‘ए’ टीम से गेंदबाज को सीनियर टीम में शामिल करने का विकल्प होगा। भारत ए टीम भी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच से पहले टेस्ट टीम के सदस्य 20 दिसंबर से आपस में टीम बनाकर 3 दिवसीय मैच खेलेंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा।

अर्जुन अवॉर्ड के लिए शमी को किया नॉमिनेट

इस बीच शमी के लिए खुशखबरी है क्योंकि बुधवार को उन्हें अर्जुन अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है।

खेल मंत्रालय से मिली सूचना के अनुसार भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने मंत्रालय से शमी के नाम को शामिल करने का विशेष आग्रह किया क्योंकि शुरुआती सूची में उनका नाम नहीं था।

शमी ने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था, साथ ही वर्ल्ड कप में 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड शमी ने अपने नाम किया है।

ये भी पढ़ें: 

Healthy Snacks: वजन और कोलेस्ट्रॉल को बढ़ने से रोकेंगे ये 4 स्नैक्स, झटपट हो सकते हैं तैयार

MP News: विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव ने दिए आधिकारियों को निर्देश

Top News Today: श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में सर्वे के लिए कमिशन को इलाहबाद HC की मंजूरी, डेरेक ओ’ब्रायन पूरे सत्र के लिए राज्यसभा से सस्पेंड

Shri Krishna Janmabhoomi Dispute Case: शाही ईदगाह मस्जिद का सर्वे को मिली मंजूरी, जानें खबर

Office Trendy Fashion: ऑफिस के लिए तैयार होते वक्त ध्यान रखें ये 4 गलतियां,नहीं तो बिगड़ जाएगा पूरा लुक

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article