IND VS SA T20: तीसरे टी-20 में भारत की हार, भारत के नाम हुई सीरीज

IND VS SA T20: तीसरे टी-20 में भारत की हार, भारत के नाम हुई सीरीज

IND VS SA T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला दक्षिण अफ्रीका ने 49 रनों से अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ टी-20 सीरीज खत्म हुई और सीरीज भारतीय टीम के नाम हुई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने रिले रोसौव की शतक की बदौलत 227 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 178 रन ही बना सकी।

गेंदबाजों ने एक बार फिर किया निराश

बता दें 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 4 अक्टूबर को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया। जहां टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाड़ियों ने भारतीय गेंदबाजों का जमकर धुनाई की। ओपनिंग करने आए डी कॉक ने 43 गेंदो में 68 रन बना डाले, जिसमें 6 चौकें और 4 छक्के शामिल है। तो वहीं तीसरे नंबर पर बल्लबाजी करने उतरे रिले रोसौव ने 100 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 8 छक्के मारें। जिसकी बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 227 रन का विशाल सा स्कोर खड़ा किया।

भारत के लगभग सभी गेंदबाजों ने रन लुटाए। जहां पिछले टी-20 में दीपक चाहर ने 6 की इकॉनोमी से गेंदबाजी की थी तो वहीं इस मैच में उन्होंने 12 की इकॉनोमी से रन लुटाए। सिराज, अश्विन, उमेश, हर्षल पटेल खासे महंगे साबित हुए। ऐसे में भारतीय टीम टी-20 विश्व कप से पहले गेंदबाजी डिपार्टमेंट को मजबूत करने की कोशिश करेंगी।

दबाव में नहीं चले टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज

228 रनों का विशाल लक्ष्य पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा खाता भी नहीं खोल सकें। रोहित के साथ ओपनिंग करने आए रिषभ पंत भी 27 रन पर चलते बनें। वहीं कोहली की जगह टीम में शामिल श्रेयस अय्यर 1 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि पिछले कई मैचों से जबरदस्त फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव केवल 8 रन ही बना सकें।

हालांकि दिनेश कार्तिक ने लड़ने का जज्बा दिखाया। कार्तिक ने 21 गेंदो में 46 रन की पारी खेली। उन्हें केशव महाराज ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा। लगातार गिरते विकेटों के कारण भारतीय टीम 178 रन पर ऑलआउट हो गई और मुकाबला दक्षिण अफ्रीका ने 49 रन से अपने नाम कर लिया।

6 अक्टूबर से खेला जाएगा वनडे सीरीज

बता दें कि टी-20 सीरीज के समाप्त होने के बाद अब बारी 3 मैचों की वनडे सीरीज की है। वनडे के लिए टीम की कमान शिखर धवन को मिली है। पहले मैच की बात करें तो यह 6 अक्टूबर को लखनऊ में, दूसरा 9 को रांची में और तीसरा तथा अंतिम वनडे 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा।

तीसरे टी-20 में दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (c), ऋषभ पंत (wk), श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, रविचंद्रन अश्विन, दीपक चाहर, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।

दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (c), क्विंटन डी कॉक (wk), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, ड्वेन प्रिटोरियस, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article