IND VS SA T20: टीम इंडिया की नजरें सीरीज जीत पर, आज खेला जाएगा दूसरा टी-20

IND VS SA T20: टीम इंडिया की नजरें सीरीज जीत पर, आज खेला जाएगा दूसरा टी-20

IND VS SA T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज गुवाहाटी में खेला जाएगा। सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया था। इस वजह से टीम इंडिया सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है। ऐसे में दूसरा टी-20 जीतते ही सीरीज में भारतीय टीम की 2-0 से अजेय बढ़त हो जाएगी।

गेंदबाजों से एक बार फिर आस

बता दें कि पहले टी-20 में भारतीय टीम के जीत का श्रेय गेंदबाजों को ही जाता है। अर्शदीप से लेकर दीपक चाहर ने अफ्रीका टीम की कमर तोड़ कर रख दी थी। नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे, जिस वजह से दक्षिण अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 106 रन ही बना सकी। ऐसे में एक बार फिर गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

बल्लेबाजों पर रहेगा दारोमदार

बता दें कि 28 अक्टूबर को खेले गए पहले टी-20 में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। खासकर राहुल और सूर्यकुमार यादव की पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने मुकाबला आसानी से अपने नाम कर लिया। रोहित,विराट से लेकर हार्दिक पांड्या अच्छे लय में है। ऐसे में दूसरे टी-20 में एक बार फिर से बल्लेबाजों पर दारोमदार होगा।

भारत का पलड़ रहा है भारी

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेलें गए पिछले 10 टी-20 मुकाबलों की बात करें तो भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है। जिसमें 6 मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है तो 4 बार दक्षिण अफ्रीका ने भी जीत का स्वाद चखा है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि गुवाहाटी टी-20 में कौन टीम जीतता है। अगर दक्षिण अफ्रीका को सीरीज में सीरीज में बने रहना है तो गुवाहाटी टी-20 हर हाल में जीतना होगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article