IND vs SA T20 WC: साउथ अफ्रीका से भिड़ने को तैयार टीम इंडिया, आज खेला जाएगा मुकाबला, जानें

IND vs SA T20 WC: साउथ अफ्रीका से भिड़ने को तैयार टीम इंडिया, आज खेला जाएगा मुकाबला, जानें

IND vs SA T20 WC: टी-20 विश्व कप 2022 के अपने तीसरे मुकाबले में आज 30 अक्टूबर को टीम इंडिया साउथ अफ्रीका संग भिड़ने के लिए तैयार है। पिछले दो मैचों में मिली जीत से लबरेज टीम इंडिया चाहेगी कि साउथ अफ्रीका को हरा सेमीफाइनल का रास्ता और साफ किया जाए वहीं अफ्रीकी टीम अपनी दूसरी जीत तलाशने उतरेगी।

पर्थ में खेला जाएगा मुकाबला

बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला पर्थ क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से खेला जाएगा। पर्थ की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। इस कारण अफ्रीकी टीम अपने पेस अटैक पर ज्यादा भरोसा करेगी। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को अफ्रीकी गेंदबाजों से सावधान रहना होगा। वहीं टीम इंडिया में एक बार फिर से भुवनेश्वर, शमी और अर्शदीप सिंह पेस अटैक की अगुवाई करते नजर आएंगे। बारिश के कारण मैच के रद्द होंने की संभावना कम है।

दोनों टीमों के सलामी बल्लेबाज चिंता का विषय हैं क्योंकि भारत के केएल राहुल अब तक दो मैचों में स्कोर करने में नाकाम रहे हैं, जबकि प्रोटियाज कप्तान टेम्बा बावुमा हाल के दिनों में बल्ले से संघर्ष कर रहे हैं। भारत उम्मीद कर रहा होगा कि केएल फॉर्म ढूंढेगे और विश्व कप में फॉर्म में वापसी करेंगे, जबकि दक्षिण अफ्रीका भी कप्तान से मैदान में अच्छी पारी की उम्मीद कर रहा होगा।

भारत के उसी टीम के साथ बने रहने की संभावना है जबकि दक्षिण अफ्रीका एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज ला सकता है क्योंकि पर्थ की पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ भारतीय शीर्ष क्रम के थोड़े खराब रिकॉर्ड को देखते हुए प्रोटियाज को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को जेनसेन को खिलाया जा सकता है।

बता दें कि भारत ने टी-20 विश्व कप 2022 में खेले अपने दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है। जहां भारत ने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया था वहीं नीदरलैंड्स को एकतरफा मुकाबले में 56 रनों से मात दे दी थी। ऐसे में टीम चाहेगी कि जीत को लय को बरकरार रखा जाए। वहीं अफ्रीकी टीम भी अपने पिछले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ मिली बड़ी जीत के चलते आत्मविश्वास से लबरेज होगी। ऐसे में अगर टीम इंडिया को मुकाबला अपने नाम करना तो तीनों डिपार्टमेंट में बेहतर खेल दिखाना होगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article