Ind Vs Sa T20 WC: टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का सफर शानदार चल रहा है। जहां भारतीय टीम ने 23 अक्टूबर को खेले मुकाबले में पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया था तो वहीं बीते 27 अक्टूबर को खेले नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में भारत ने नीदरलैंड्स को 56 रन से हरा दिया था। जिसके बाद टीम इंडिया ने अंक तालिका में टॉप स्थान हासिल कर लिया था। ऐसे में अब टीम इंडिया की नजरें आज 30 अक्टूबर साउथ अफ्रीका के संग होने वाले मुकाबले पर टिकी है। वहीं पिछले दोनों मैचों में भारतीय ओपनर केएल राहुल रन बनाने में जूझते दिखाई दिए।
केएल राहुल के बल्ले से रन न निकलने के कारण ऐसी अटकले उड़ने लगी की साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनकी जगह रिषभ पंत को प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है। इसी बीच भारत के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने राहुल के खेलने को लेकर स्थिति स्पष्ट की है। विक्रम राठौड़ का कहना है कि केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत को खिलाने का कोई विचार नहीं है। केएल राहुल ही टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करेंगे, हमें मालूम है कि ऋषभ एक शानदार प्लेयर हैं लेकिन टीम में 11 ही लोग खेल सकते हैं।
वहीं रिषभ को लेकर बैटिंग कोच ने बताया कि हमारी ऋषभ से हमेशा यही बात होती है कि उन्हें हमेशा तैयार रहना चाहिए, मानसिक और शारीरिक तौर पर. ताकि वह कभी भी प्लेइंग-11 में आ सकें। गौरतलब है कि भारत का विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को अभी तक वल्ड कप 2022 में प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला।
राहुल का फ्लॉप शो
बता दें कि भारत के सुपर 12 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में राहुल महज 4 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं नीदरलैंड्स के खिलाफ भी राहुल मात्र 9 रन बना पाए थे। यही वजह है कि राहुल की जगह पंत को प्लेइंग में शामिल करने की बात की जा रही है।