Mithali Raj के बल्ले ने फिर दिखाया कमाल, वनडे में 7000 रन पूरे करके रच दिया इतिहास

Mithali Raj के बल्ले ने फिर दिखाया कमाल, वनडे में 7000 रन पूरे करके रच दिया इतिहास

image source- BCCI

लखनऊ। (भाषा) अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज (Mithali Raj )रविवार को यहां महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 7000 रन पूरे करने वाली पहली क्रिकेटर बनी। भारतीय कप्तान मिताली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां चल रही श्रृंखला के चौथे एकदिवसीय के दौरान अपने 213वें मैच में सात हजार एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मिताली की उपलब्धि पर ट्वीट किया, ‘‘मैग्नीफिसेंट मिताली। टीम इंडिया की एकदिवसीय कप्तान 7000 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी। क्या (Mithali Raj )शानदार प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी।

वर्ष 1999 में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने वाली 38 साल की मिताली एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने वाली भी पहली महिला क्रिकेटर हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को 2016 में अलविदा कहने वाली इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स 5992 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय रन के साथ सर्वाधिक (Mithali Raj )रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। मिताली ने चौथे वनडे में तेज गेंदबाज टुमी शेखुखुने की गेंद पर आउट होने से पहले 71 गेंद में 45 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके जड़े। शुक्रवार को तीसरे वनडे के दौरान मिताली सभी प्रारूपों में 10000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाली पहली भारतीय और कुल दूसरी महिला क्रिकेटर बनी थी।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password