Ind Vs SA 2nd ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार रांची में खेला गया, जहां टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में बराबरी कर ली है। फिलहाल सीरीज में 1-1 की बराबरी पर दोनों टीमें है। ऐसे में जो टीम तीसरा और फाइनल मुकाबला जीतेगी, सीरीज उसके नाम हो जाएगी। फाइनल मुकाबला 11 अक्टूबर को खेला जाएगा।
श्रेयस अय्यर ने ठोका शतक
बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम हेंड्रिक्स के 74, मार्कराम के 79 वहीं क्लासेन और मिलर की छोटी पारियों की बदौलत 50 ओवर में 278 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो गई। जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछे करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत भी कुछ खास नहीं रही। 50 रन के अंदर भारत की सलामी ओपनिंग जोड़ी पवेलियन लौट चुकी थी। लेकिन फिर बल्लेबाजी करने उतरे इशान किशन और श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला और टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया।
इस दौरान किशन ने 4चौकों और 7 छक्को की मदद से 93 रन बनाए तो वहीं अय्यर ने नाबाद 113 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। किशन के आउट होंने के बाद आए संजू सैमसन ने श्रेयस का साथ देते हुए 30 रन बनाए। इस प्रकार टीम इंडिया ने 45.5 ओवरों में 282 रन बना मैच 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। मैच में शानदार प्रदर्शन की वजह से श्रेयस अय्यर को मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया है।
भारतीय गेंदबाजों ने कम स्कोर पर रोका
पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोकने में भारतीय गेंदबाज सफल हुए। जहां सिराज ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए तो वहीं बाकी के गेंदबाजों ने एक- एक विकेट हासिल किए। हालांकि इस मैच में बिहार के लाल मुकेश कुमार को खेलने का मौका नहीं मिला। ऐसे में वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने के लिए उन्हें अभी और इंतजार करना पड़ेगा।
11 को खेला जाएगा आखिरी मुकाबला
बता दें कि सीरीज का फाइनल और आखिरी मुकाबला मंगलवार 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला जीतने वाली टीम का सीरीज पर कब्जा होगा।
मुकाबले में दोनों टीमों का प्लेइंग 11
भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अवेश खान
साउथ अफ्रीका: जेनमैन मालन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज (सी), ब्योर्न फोर्टुइन, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे