IND vs PAK: विराट के दमदार पारी पर बोले हार्दिक पांड्या, गोली खा लेता...

IND vs PAK: विराट के दमदार पारी पर बोले हार्दिक पांड्या, गोली खा लेता...

IND vs PAK: विराट के क्लास के बारे में कौन नहीं जानता। इस खिलाड़ी ने बड़े मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन देकर न जाने कितने मुकाबले भारत को जिताए होंगे। यही हुआ बीते रविवार खेले गए पाकिस्तान के साथ टी-20 विश्व कप के मुकाबले में, जहां उनके बल्ले से एक बार फिर रन निकले, जिसकी बदौलत भारत ने यह मुकाबला आखिरी गेंद में अपने नाम कर किया। वहीं मैच में कोहली का साथ देने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कोहली को लेकर एक ऐसी बात कह डाली जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे।

दरअसल, पाकिस्तान संग मुकाबले में कोहली और पांड्या के पारियों के बदौलत टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की। जीत के बाद BCCI ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कोहली और पांड्या जीत को लेकर आपस में बातचीत करते दिखाई दे रहे है। इस दौरान भारतीय ऑलराउंडर ने कबूल किया कि वो विराट कोहली को आउट से बचाने के लिए गोली खा लेने को भी तैयार थे।

publive-image

बता दें कि मेलबर्न में खेले गए भारत और पाकिस्तान का यह मैच काफी रोमांचक रहा। मैच के आखिरी ओवर में टीम इंडिया को जीत के लिए 6 गेंदों पर 16 रनों की जरूरत थी। टीम इंडिया के चार 4 विकेट गिर चुके थे, लेकिन अखिरी ओवर में जैसे ही विराट कोहली ने छक्का लगाया तो मैच का रुख ही बदल गया। विराट कोहली ने मैच में 82 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी की बदौलत ही टीम को जीत मिल सकी। हार्दिक पंड्या ने 40 रन बनाए। जीत के बाद बीसीसीआई के द्वारा शेयर किए गए वीडियो में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या कोहली का गुणगान करते नजर आए।

विराट कोहली को आउट से बचाने के लिए गोली खा लेता- हार्दिक पंड्या

बीसीसीआई के द्वारा शेयर किए गए वीडियो कोहली और पांड्या मैच को लेकर बातचीत करते दिखाई दिए। इस दौरान कोहली ने पंड्या से पूछा कि जब मैं डग आउट से क्रीज की तरफ आ रहा था तब तुम्हारे दिमाग में क्या चल रहा था। जवाब में पांड्या ने बताया कि मैं बस, यही सोच रहा था जब तक विराट कोहली क्रीज पर हैं, तब तक सब मुमकिन है। और, उन्हें बस विराट कोहली को आउट होने से बचाना है। उनके काम को आसान करना है. और, इसके लिए उस हालात में गोली भी खानी पड़े तो वो खा लेंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article