Ind Vs Pak: T20 World Cup 2022 का सबसे रोमांचक मुकाबला आज यानि रविवार 23 अक्टूबर को खेला जाएगा, जहां भारत और पाकिस्तान की टीमें आपस में भिड़ेगी। आखिरकार जिस मुकाबले का इंतजार भारत और पाकिस्तान के फैंस के अलावा पूरी दुनिया कर रही थी, वो आ ही गया। मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। जहां 1 लाख से अधिक दर्शक मैच का आनंद लेंगे।
इतने बजे से खेला जाएगा मुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबले के समय की बात करें तो यह भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया के समय में मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। बता दें कि इस ग्राउंड में अभी तक T20 World Cup 2022 के एक भी मुकाबले नहीं खेले गए। ऐसे में माना जा रहा है पिच फ्रेश होने की वजह से स्विंग गेंदबाज को ज्यादा मदद मिल सकती है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 1 लाख से अधिक दर्शकों मैच के लिए पहुंचने वाले है।
बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया
बता दें कि एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के हाथों मिली हार का बदला रोहित एंड कंपनी लेनी चाहेगी। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान दो बार एशिया कप 2022 में भिड़े थे, जिसमें भारत ने ग्रुप स्टेज का मुकाबला जीता था तो वही पाकिस्तान ने सुपर 4 में भारत को हरा दिया था। विश्व कप 2022 में अपना पहला मैच खेल रही भारत और पाकिस्तान की टीमें चाहेगी कि जीत के साथ शुरूआत की जाए। ऐसे में देखना होगा कि कौन सी टीम आज के मुकाबले में बाजी मार ले जाती है।
वहीं बात करें भारत के विश्व कप 2022 में अन्य मुकाबलो की, टीम इंडिया पाकिस्तान के बाद 27 अक्टूबर को सिडनी में नीदरलैंड के खिलाफ, 30 अक्टूबर को पर्थ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, 2 नवंबर को एडिलेड में बांग्लादेश के खिलाफ और 6 नवंबर को मेलबर्न में जिमबाब्वे के खिलाफ खेलेगी।
विश्व कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।