भोपाल। T-20 के रोमांचक मुकाबले टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया है। पाकिस्तान ने भारत के लिए 160 रनों का लक्ष्य दिया था। खेल में विराट कोहली की शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया को यह जीत मिल सकी।
टीम इंडिया की इस जीत पर भोपाल में युवाओं ने पटाखे फोड़कर खुशिया मनाईं। जैसे ही रविचंद्रन अश्विन ने मैच की आखिरी गेंद पर एक रन बनाया तो दर्शक झूम उठे। फैंस ने नाचकर अपनी खुशी व्यक्त की। टीम इंडिया की इस जीत पर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर टीम इंडिया को बधाई दी।
बता दें कि मेलबर्न में खेले गए भारत और पाकिस्तान का यह मैच काफी रोमांचक रहा। मैच के आखिरी ओवर में टीम इंडिया को जीते के लिए 6 गेंदों पर 16 रनों की जरूरत थी। टीम इंडिया के चार 4 विकेट गिर चुके थे, लेकिन अखिरी ओवर में जैसे ही विराट कोहली ने छक्का लगाया तो मैच का रुख ही बदल गया। विराट कोहली ने मैच में 82 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी की बदौलत ही टीम को जीत मिल सकी। हार्दिक पंड्या ने 40 रन बनाए।
What a fantastic win! Bravo!
Absolute nail biter!
Congratulations to #TeamIndia !
Well done @imVkohli, great match winning performance! Wonderful over-all efforts by the entire team.#INDvPAK
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 23, 2022
कोहली के बल्ले से निकले सिक्स ने लौटाईं फैंस की सांसें
भारत यह जीत छोटी दिवाली भारतीय फैंस को कोहली का बड़ा तोहफा है। मैच देखते हुए कुछ देर के लिए भारतीय फैंस की सांसें रुक गई थीं। 31 रन पर ही भारत के चार विकेट गिर गए थे। चेजमास्टर विराट कोहली और पांड्या ने 113 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूती दी। आखिरी ओवर में 16 रन जोड़ते हुए पांड्या व दिनेश कार्तिक भी आउट हो गए। ओवर में चौथी गेंद पर विराट कोहली के बल्ले से निकले छक्के ने भारतीय फैंस की सांसें लौटा दीं और भारत ने छह विकेट खोकर 160 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। कोहली ने 53 गेंदों पर 82 रन बनाए। पांड्या ने 37 गेंदों पर 40 रन बनाए।
अर्शदीप व पंड्या की बेहतरीन गेंदबाजी
रविवार के टी20 विश्व कप के अपने पहले मैच में भारत ने अर्शदीप सिंह व हार्दिक पंड्या की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान को 8 विकेट पर 159 रन पर रोका। अर्शदीप ने 32 रन देकर 3 विकेट लिए। पंड्या ने 30 रन देकर 3 विकेट लिए।
आखिरी ओवर का आंखों देखा हाल
19.1: नवाज की पहली ही गेंद पर हार्दिक पंड्या आउट हो गए
19.2: कार्तिक आए और उन्होंने एक रन लिया
19.3: नवाज की गेंद को कोहली ने 2 रन में बदला
19.4: कोहली ने डीप स्क्वायर लेग में छक्का जड़ा
19.4: कमर से ऊपर होने की वजह से गेंद नो बॉल हो गई।
19.4: फिर एक वाइड बॉल फेंकी और फ्री हिट बरककार रही
19.4: कोहली बोल्ड हो गए, लेकिन फ्री हिट होने की वजह से 3 रन बटोर लिए
19.5: दिनेश कार्तिक स्वीप खेलने के प्रयास में स्टंप हो गए
19.6: नवाज ने फिर वाइड बॉल डाली और स्कोर बराबर हो गया
19.6: अश्विन ने मिड ऑफ पर खेलकर मैच जिता दिया