IND vs PAK : भारतीय लोग चाहते है कि एक दिन ऐसा आए कि भारतीय टीम पाकिस्तान में मैच खेलने जाए और जीत कर आए, तो ऐसे करोड़ों फैंस का यह सपना पूरा हो सकता है। दरअसल, अगला एशिया कप पाकिस्तान में होना है ऐसे में भारतीयों का मन है कि टीम इंडिया पाकिस्तान में मैच खेले और मैच जीतकर आए। लेकिन भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजा जाएगा या नहीं ये फैसला तो बीसीसीआई को लेकना है। खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि अगले एशिया कप के लिए बीसीसीआई भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने पर विचार कर रही है। बता दें कि अगला एशिया कप 2023 में होना है।
पाकिस्तान जाएगी टीम इंड़िया!
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एशिया कप खेलने के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी, इस पर बीसीसीआई ने लगभग अपना मूड बना लिया है, लेकिन केन्द्र सरकार ने हरी झंड़ी मिलना बाकी है। सूत्रों के अनुसार बीसीसीआई ने एनुअल जनरल मीटिंग से पहले सभी स्टेट एसोसिएशंस को भी खत भेजा है। बीसीसीआई की एजीएम 18 अक्टूबर को होनी है। इसी बात से अंदाजा लगाया जा रहा है कि टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने के संबंध में चर्चा हो सकती है।
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 2012-13 से एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है। इससे पहले पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था। दोनों टीमों के बीच टी20 और वनडे मैच हुए थे। यह भी बता दें कि टीम इंडिया ने पाकिस्तान में साल 2005 में सीरीज खेली थी। भारतीय टीम ने राहुल द्रविड़ की कप्तानी में वनडे और टेस्ट मैच खेली थी।