Ind Vs Pak: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सबसे बड़े राइवल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें आज 23 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेलेगी। इससे पहले भारत के साथ-साथ पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों ने भी नेट सेशन में जमकर पसीना बहाया। भारतीय खिलाड़ी जब प्रैक्टिस कर रहे थे उस वक्त मेलबॉर्न में हजारों की भीड़ प्रैक्टिस सेशन देखने पहुंच गई है। जिसे देख आपको लगेगा कि मैच चल रहा है।
बता दें कि मैच से पहले बल्लेबाजी प्रैक्टिस कर रहे हार्दिक पांड्या, विराट कोहली, केएल राहुल और रिषभ पंत नेट्स में दिखाई दए। उन्हें देखने आई भीड़ ने उनके प्रत्येक शॉट पर चियर करते दिखाई दिए। वीडियो को बीसीसीआई (BCCI) ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, यह मैच का दिन नहीं था, लेकिन सैकड़ों भारतीय प्रशंसक आज एमसीजी में #TeamIndia नेट्स देखने पहुंचे। देखें वीडियो…
It wasn't a match day but hundreds of Indian fans turned up to watch #TeamIndia nets today at the MCG. 🇮🇳🥁👏#T20WorldCup pic.twitter.com/z3ZiICSHL8
— BCCI (@BCCI) October 22, 2022
बता दें कि आज रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बाद टीम इंडिया 27 अक्टूबर को सिडनी में नीदरलैंड के खिलाफ, 30 अक्टूबर को पर्थ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, 2 नवंबर को एडिलेड में बांग्लादेश के खिलाफ और 6 नवंबर को मेलबर्न में जिमबाब्वे के खिलाफ खेलेगी।