IND vs NZ T20I 2022: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आज दूसरा मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। बता दें कि पहला टी-20 बिना एक भी गेंद डाले ही बारिश की भेंट चढ़ गया था वहीं दूसरे टी-20 में भी बारिश के आसार के है। भारतीय टीम हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी वहीं न्यूजीलैंड की टीम केन विलियमसन की कप्तानी में खेलने उतरेगी। मुकाबला माउंट मॉन्गानुई (Mount Maunganui Weather Forecast) के बेय ओवल में खेला जाएगा।
बता दें कि माउंट मॉन्गानुई में रविवार को दिन भर आसमान में बादल छाए रहेंगे और 80 प्रतिशत बारिश होने की संभावना जताई गई है। बता दें कि माउंट मॉन्गानुई के बेय ओवल मैदान गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। वहीं अगर बारिश के बीच मैच होता है तो नमी की वजह से स्विंग गेंदबाज यहां कहर बरपा सकते हैं। इस मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ एक बार आमने-सामने हुई हैं जहां भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुकाबला जीता था। इस ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने सभी मुकाबले जीते है। ऐसे में अगर आज मैच होता है, तो दोनों कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने वाले है।
संभावित प्लेइंग-11
भारत: शुभमन गिल, इशान किशन, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा/वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक
न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान) , ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर