IND vs NZ T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी और फाइनल मुकाबला आज मंगलवार 22 नवंबर को खेला जाएगा। फिलहाल सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है। ऐसे में आज खेले जाने वाले मुकाबले में अगर टीम इंडिया ने बाजी मार ली तो सीरीज पर भारत का कब्जा हो जाएगा।
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी-20 नेपियर में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार, दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा। जहां सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था तो वहीं दूसरे मुकाबले में सूर्यकुमार के शतक की बदौलत टीम इंडिया ने 191 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी किवी टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल सकी थी और महज 126 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
तीसरे टी-20 की बात करें तो टीम इंडिया में बदलाव की कोई उम्मीद नहीं दिखती। दूसरे टी-20 में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान वहीं प्लेइंग-11 के साथ जाना चाहेंगे। वहीं कप्तान हार्दिक पंड्या चाहेंगे कि उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड जैसी टीम के खिलाफ टीम इंडिया टी-20 सीरीज जीते।
यहां देखें मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच का लाइव टेलीकास्ट आप DD Sports पर Free देख सकते है। इसके अलावा Digital Platform की बात करें तो आप ‘Amazon Prime Video’पर मैच का लुत्फ उठा सकते है।
बता दें कि टी-20 के बाद भारतीय टीम किवी संग 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी। जिसकी शुरूआत शुक्रवार 25 नवंबर को मुकाबले के साथ होगी। वहीं भारत के न्यूजीलैंड दौरे का आखिरी मुकाबला 30 नवंबर को खेला जाएगा। अंत में बताते चलें कि अगले साल यानि जनवरी 2023 में किवी टीम भी भारत दौरे पर आने वाली है।