IND VS NZ T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे 3 मैचों की टी-20 सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है। चोट के कारण कप्तान केन विलियमसन नेपियर में होंने वाले तीसरा टी20 में नहीं खेल पाएंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने सोमवार को एक बयान में इसकी जानकारी दी है।
बता दें कि विलियमसन पहले से तय मेडिकल अपॉइंटमेंट के कारण भारत के खिलाफ नेपियर में होने वाले तीसरे और अंतिम टी201 से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह ऑकलैंड एसेस के बल्लेबाज मार्क चैपमैन नेपियर में टी20 टीम से जुड़ेंगे। वहीं विलियमसन बुधवार को टीम के साथ फिर से जुड़ेंगे जिसमें किवी टीम वनडे सीरीज के लिए ऑकलैंड में जुटेगी। कोच गैरी स्टीड ने विलियमसन को लेकर कहा कि हमारे खिलाड़ियों और कर्मचारियों का स्वास्थ्य और भलाई सर्वोपरि है, और हम उसे ऑकलैंड में देखने के लिए उत्सुक हैं।
बता दें कि तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत 1-0 से आगे चल रहा। पहला मैच बिना गेंद फेंके बारिश के कारण रद्द होने के बाद भारत ने दूसरे टी201 में कीवियों को 65 रनों से हरा दिया। स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (51 गेंदों पर 111 रन) और बल्लेबाजी ऑलराउंडर दीपक हूड्स (10 रन देकर 4 विकेट) मैच के सितारे रहे थे। वहीं बताते चलें कि विलियमसन टी20 में अपने कम स्ट्राइक रेट के लिए लगातार घिरे हुए हैं। इस साल 13 मैचों में उन्होंने 36.01 की औसत से 443 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने महज 118.76 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए है।