IND vs NZ T20: टी-20 विश्व कप 2022 में भारत को सेमीफाइनल में मिली हार ने 15 साल बाद एक बार फिर खिताब जीतने के सपने को चकनाचूर कर दिया। इस हार से खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस काफी निराश है। वहीं टीम इंडिया अब उसे भुला 18 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने उतरेगी। वो भी हार्दिक पंड्या की कप्तानी में। इस सीरीज के साथ ही टीम इंडिया 2024 टी-20 विश्व कप के लिए टीम बनाने को देखेगी। हालांकि इससे पहले 2023 में वनडे विश्व कप खेला जाएगा, जो भारत में आयोजित होगा।
बता दें कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड के साथ तीन टी-20 के अलावा 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी। जिसमें ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या कप्तानी करते नजर आएंगे। गौरतलब है कि भारत के एक बार फिर नॉकआउट मुकाबले में मिली हार ने नए युवा कप्तान की चर्चा को और हवां दे दी है। ऐसे में माना जा रहा है कि बीसीसीआई पंड्या को टी-20 के फुल टाइम कप्तान बनाए जाने को लेकर तैयारी कर रहा है। यही वजह है कि कप्तान के तौर पर न्यूजीलैंड के साथ सीरीज पंड्या के लिए अग्नि परीक्षा से कम नहीं है।
बता दें कि न्यूजीलैंड सीरीज के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। ऐसे में इनकी गैरमौजूदगी में हार्दिक के लिए न्यूजीलैंड को चुनौती देना आसान नहीं होगा। वहीं हार्दिक को बतौर कप्तान इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ियों से बड़ी उम्मीदें रहेंगी।