IND VS NZ ODI 2022: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज रविवार 27 नवंबर खेला जाएगा। जहां पिछला मैच हारने वाली टीम इंडिया सीरीज बचाने उतरेगी वहीं किवी टीम चाहेगी कि दूसरा वनडे जीतकर सीरीज अपने नाम की जाए।
बता दें कि मुकाबला हैमिल्टन के सैडॉन पार्क में भारतीय समयानुसार 7 बजे से खेला जाएगा। मैच में बारिश की बारिश होंने की 90 फीसदी संभावना है। ऐसे में अगर आज का मैच बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो भारत को नुकसान उठाना पड़ सकता है। इस मैदान पर खेले पिछले दो मुकाबलों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। जहां 2019 में भारतीय टीम महज 92 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी, इस कारण बड़ी हार झेलनी पड़ी थी, वहीं 2020 में 347 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने के बावजूद रॉस टेलर की पारी के कारण भारत को हार झेलनी पड़ी थी।
बता दें कि 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम 0-1 से पीछे है। पहले वनडे मैच में 306 रन स्कोर खड़ा करने के बावजूद लेथम की 104 गेंद में नाबाद 145 रन और कप्तान केन विलियमसन (98 गेंद में नाबाद 94) की चौथे विकेट के लिए 221 रन की अटूट साझेदारी ने भारत के सात विकेट पर 306 रन के स्कोर को बौना साबित कर दिया था। न्यूजीलैंड ने 17 गेंद शेष रहते हुए मैच जीतकर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त कायम कर ली। ऐसे टीम इंडिया चाहेगी कि आज का मैच जीतकर सीरीज में वापसी की जाए।
संभावित प्लेइंग-11
भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (C), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (wk), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन