IND Vs NZ 2nd Test Live: 11.30 पर होगा टॉस, जानें पूरे दिन का शेड्यूल

IND Vs NZ 2nd Test Live: 11.30 पर होगा टॉस, जानें पूरे दिन का शेड्यूल IND Vs NZ 2nd Test Live: Toss will be held at 11.30, know the full day's schedule

IND Vs NZ 2nd Test Live: 11.30 पर होगा टॉस, जानें पूरे दिन का शेड्यूल

मुंबई। रात को हुई भारी बारिश के कारण भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट शुरू होने में शुक्रवार को विलंब हो गया और पहले सत्र में कोई खेल नहीं हो सका । अंपायरों ने सुबह 9 . 30 और 10 . 30 पर पिच का मुआयना किया । दूसरे निरीक्षण के बाद टॉस 11 . 30 पर कराने का फैसला लिया गया यानी पहले सत्र में कोई खेल नहीं हो सका और लंच जल्दी ले लिया गया । बारिश रूक चुकी है लेकिन अंपायरों का कहना है कि 30 गज का सर्कल और गेंदबाजों का रनअप मुख्य मसला है। अब 78 ओवरों का खेल होगा जिसमें पहला सत्र 11 . 30 से 2 . 40 तक और दूसरा 3 से 5 . 30 तक खेला जायेगा । पहला टेस्ट कानपुर में हुआ था जो ड्रॉ रहा था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article