IND vs NZ 2nd Test Live Score Updates: पुजारा अर्धशतक से चूके, लंच ब्रेक तक भारत 142/2

मुंबई। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन रविवार को यहां लंच तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 142 रन बनाये।इस तरह से भारत की कुल बढ़त अब 405 रन की हो गयी है। न्यूजीलैंड की टीम भारत के पहली पारी के 325 रन के जवाब में 62 रन पर आउट हो गयी थी। लंच के समय कप्तान विराट कोहली 11 और शुभमन गिल 17 रन पर खेल रहे थे।
भारत ने सुबह के सत्र में मयंक अग्रवाल (62) और चेतेश्वर पुजारा (47) के विकेट गंवाये। न्यूजीलैंड की तरफ से दोनों विकेट ऐजाज पटेल ने लिये। इस तरह से बायें हाथ का यह स्पिनर मैच में अब तक 12 विकेट ले चुका है। उन्होंने पहली पारी में 119 रन देकर सभी 10 विकेट हासिल किये थे।
#TeamIndia's lead goes past 400.
Live – https://t.co/KYV5Z1jAEM #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/HiLZEWkFNx
— BCCI (@BCCI) December 5, 2021