IND vs NZ 2022: टीम इंडिया ने 65 रनों के बड़े अंतर से न्यूजीलैंड को दी मात ! सिराज- अर्शदीप ने गेंदबाजी में दिखाया कमाल

IND vs NZ 2022: टीम इंडिया ने 65 रनों के बड़े अंतर से न्यूजीलैंड को दी मात ! सिराज- अर्शदीप ने गेंदबाजी में दिखाया कमाल

IND vs NZ 2022: खेल की बड़ी अपडेट सामने आ रही है जहां पर आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे 3 टी20 मैचों सीरीज के मैच में भारतीय क्रिकेट टीम का दबदबा छा गया है जहां पर बेहतर प्रदर्शन के बाद न्यूजीलैंड को 65 रनों के बड़े अंतर से हराते हुए सीरिज 1-0 से अपने नाम कर ली है।

जानें कैसा रहा आज का खेल

आपको आज के मैच की जानकारी देते चलें तो, पहले भारतीय गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड की टीम 19.4 ओवर में 160 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह ने 4-4 विकेट झटके, वहीं पर अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 37 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट किया. जबकि मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा हर्षल पटेल को 1 कामयाबी मिली। इसके अलावा न्यूजीलैंड के प्रदर्शन की बात करें तो, न्यूजीलैंड के लिए ड्वेन कॉन्वे और ग्लेन फिलिप्स ने अर्धशतकीय पारी खेली है।

सीरीज के पहले मैच में हुई थी बारिश

आपको बताते चलें कि, इस सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से धुल गया था. जबकि दूसरे मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 65 रनों के बड़े अंतर से हराया. वहीं, इस मैच की बात करें तो टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने न्यूजीलैंड की टीम 19.4 ओवर में 160 रनों पर सिमट गई। जिसके जवाब में टीम इंडिया का खेल शानदार रहा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article