IND vs NZ, 1st Test Live Score: भारत के 345 रन के जवाब में न्यूजीलैंड के चाय तक 72 रन

कानपुर। भारत के पहली पारी के 345 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को चाय ब्रेक तक अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 72 रन बना लिये । ब्रेक के समय टॉम लाथम 23 और विल यंग 46 रन बनाकर खेल रहे थे । इससे पहले भारत के लिये श्रेयस अय्यर ने अपने पहले ही टेस्ट में शतक जमाया । भारतीय टीम लंच तक आठ विकेट पर 339 रन बनाकर खेल रही थी लेकिन लंच के बाद छह रन बनाकर बाकी दो विकेट गंवा दिये । न्यूजीलैंड के लिये टिम साउदी ने पांच, काइल जैमीसन ने तीन और ऐजाज पटेल ने दो विकेट लिये ।
Share This