वेलिंगटन। IND vs NZ 1st T20 Live Score Streaming भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की श्रृंखला का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच शुक्रवार को यहां बारिश के कारण समय से शुरू नहीं हो पाया।
लगातार बारिश ने रोका मैच
लगातार बारिश के कारण टॉस अपने निर्धारित समय पर नहीं हो सका। दोनों टीमें हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल चरण से बाहर होने के बाद इस श्रृंखला से नयी शुरुआत करेंगी। विश्व कप में भारत को चैम्पियन इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड को उपविजेता पाकिस्तान ने हराया था।
खेले जाएगे इंटरनेशनल मैच
आपको बताते चलें कि, आज से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों का पहला मैच वेलिंगटन में शुरू हुआ है। जहां पर भारत और न्यूजीलैंड दोनों हाल ही में संपन्न टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से बाहर हुई थीं और इसके बाद वो अपनी पहली सीरीज खेल रही हैं। भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या करेंगे जबकि न्यूजीलैंड की अगुवाई केन विलियमसन करेंगे। पिछली बार भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली गई थी तो मेन इन ब्ल्यू ने कीवी टीम का 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।