IND VS NZ ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज के बाद अब वनडे की बारी है। 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरूआत आज शुक्रवार 25 नवबंर को होगी। मुकाबला न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में खेला जाएगा। टीम इंडिया टी-20 सीरीज जीत से लबरेज होगी और चाहेगी कि शिखर धवन की कप्तानी में एक बार फिर सीरीज पर कब्जा किया जाए।
बता दें कि मुकाबला ऑकलैंड में भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे से खेला जाएगा। टी-20 सीरीज में भारत ने सीरीज पर 1-0 से कब्जा किया था। जहां टी-20 में पंड्या की सफलता के बाद अब शिखर धवन पर न्यूजीलैंड में सीरीज जीत का दारोमदार रहेगा।
भारत का रिकॉर्ड खराब
बता दें कि भारत का न्यूजीलैंड में वनडे में रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। न्यूजीलैंड की धरती पर टीम इंडिया ने अब तक कुल 9 वनडे सीरीज खेली हैं, जिसमें उसे सिर्फ दों में ही जीत मिली है। जबकि 5 सीरीज भारत को गवांने पड़े है। वहीं कुल मैचों की बता करें तो भारत ने न्यूजीलैंड की धरती पर कुल 42 मैच खेले, जिसमें से सिर्फ 14 में ही जीत दर्ज की है जबकि 25 में उसे हार मिली है।
क्या संजू को मिलेगा मौका?
बता दें कि कप्तान पंड्या ने केरल के विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन और तेज गेंदबाज उमरान मलिक को मौका नहीं दिया था। ये दोनों वनडे टीम का भी हिस्सा है। ऐसे में देखना होगा कि क्या शिखर धवन की कप्तानी में दोनों को प्लेइंग-11 में मौका मिलता है या नहीं।
संभावित प्लेइंग-11
भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव
न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवॉन कॉन्वे, केन विलियमस (कप्तान), टॉम लाथम (विकेटकीपर), डेरेल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, मैट हेनरी और लॉकी फर्ग्यूसन