T20 World Cup 2022: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी 20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के साथ 4 विकेट से जीत के साथ आगे बढ़ने के लिए तैयार है। आज 27 अक्टूबर को भारतीय टीम विश्व कप में अपना दूसरा मुकाबला नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलने उतरेगी। ऐसे में टीम इंडिया चाहेगी कि जीत के लय को बरकरार रखा जाए।
बता दें कि भारतीय टीम का नीदरलैंड्स के साथ मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार 1.30 बजे शुरू होगा। वहीं सिडनी क्रिकेट स्टेडियम की पिच की बात करें तो इसे बल्लेबाजों के लिए मददगार माना जाता है। यही वजह है कि इस पिच पर ज्यादातर मुकाबले हाईस्कोरिंग रहे हैं। साथ ही पिच स्पिनर्स के लिए थोड़ी मददगार रहती है। ऐसे में देखना होगा कि रोहित मैच में एक बार फिर से अपने दो स्पिनर्स अक्षर और अश्विन को मौका देते है या फिर चाहल को भी मौका देते है।
भारतीय शीर्ष क्रम के लिए, यह अपनी बाहों को ढीला करने का अवसर होगा क्योंकि अगला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के साथ है। केएल राहुल और रोहित शर्मा 30 अक्टूबर को होने वाली दक्षिण अफ्रीकी चुनौती से पहले बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करेंगे। मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के स्टार रहे विराट कोहली अपनी अच्छी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे।
इस मैच में मध्यक्रम के बल्लेबाजों सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या की फिर से परीक्षा हो सकती है। वहीं गेंदबाजों की बात करें तो अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी की पेस बैटरी ने पाकिस्तान के खिलाफ मजबूत स्पैल दिया और पावरप्ले में उनका दम घोंट दिया। वे फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे। हार्दिक पांड्या ने अपने तीन विकेट लेकर तेज गेंदबाजों को पूरा सपोर्ट दिया। टीम इंडिया नीदरलैंड्स के खिलाफ चांस नहीं लेगी जिसने इस साल बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान सहित अपने विरोधियों के खिलाफ अच्छा क्रिकेट खेला है।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव/ ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या/ दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार।