IND vs IRE T20 Series: भारत बनाम आयरलैंड के पहले दो मैचों के पूरे टिकट बिके, जानें पूरी खबर

IND vs IRE T20 Series: भारतीय क्रिकेटरों की वैश्विक लोकप्रियता की वजह से पहले दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के सारे टिकट बिक गए हैं।

IND vs IRE T20 Series: भारत बनाम आयरलैंड के पहले दो मैचों के पूरे टिकट बिके, जानें पूरी खबर

IND vs IRE T20 Series: भारतीय क्रिकेटरों की वैश्विक लोकप्रियता ने क्रिकेट आयरलैंड जैसे उदीयमान क्रिकेट बोर्ड की चांदी कर दी है और पहले दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के सारे टिकट बिक गए हैं।

पहले 2 मैचों के टिकट बिके

क्रिकेट आयरलैंड ने अपनी वेबसाइट पर लिखा,‘‘ भारत और आयरलैंड के बीच पहले दो टी20 मैचों के शत प्रतिशत टिकट बिक गए हैं और तीसरे मैच के टिकट तेजी से बिक रहे हैं।’’

सभी मैच ‘द विलेज’ मालाहाइड क्रिकेट क्लब मैदान पर होंगे जिसकी क्षमता 11500 दर्शकों की है।

इंग्लैंड में 2009 में टी20 विश्व कप के ग्रुप मैच में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आयरलैंड को आठ विकेट से हराने के बाद से भारत ने अब तक आयरलैंड के खिलाफ पांचों टी20 मैच जीते हैं।

लोरकान टकर ने कहा, “हम तैयार हैं”

पॉल स्टर्लिंग की कप्तानी वाली आयरलैंड टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज लोरकान टकर ने कहा कि उन्हें भारत से मिलने वाली कड़ी चुनौती का अहसास है।

उन्होंने कहा,‘‘ खास अनुभव हो रहा है चूंकि बड़ी टीम खेलने आ रही है। यहां भारत को काफी समर्थन मिलेगा लेकिन इतनी बड़ी तादाद में दर्शकों का आना आयरलैंड में क्रिकेट के लिये अच्छा है।’’

उन्होंने कहा,‘‘ टीम इन बड़े मैचों को लेकर काफी रोमांचित है। हमने विश्व कप में खेला है और भारत के खिलाफ पहले भी खेल चुके हैं। हमें पता है कि ऐसे बड़े दबाव वाले मैचों में कैसा लगता है।’’

उन्होंने कहा,‘‘ हमने इस साल काफी क्रिकेट खेली है और हम तैयार हैं। हमने स्कॉटलैंड में अच्छा प्रदर्शन किया और अगले साल होने वाले विश्व कप के लिये क्वालीफाई भी किया है, हर कोई रोमांचित है।’’

जसप्रीत बुमराह की वापसी

इस श्रृंखला के जरिये भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी भी होगा जो एक साल तक चोट के कारण बाहर रहने के बाद अब टीम की कप्तानी करेंगे।

हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारत को वेस्टइंडीज ने हाल ही में टी20 श्रृंखला में 3-2 से हराया।

बुमराह की कप्तानी में भारत आयरलैंड के खिलाफ पहला T20 कल शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

ये भी पढ़ें: 

MP News: यहां बन रही MP की पहली डेंटल फॉरेंसिक लैब, अपराधियों की दांतों से होगी पहचान

Noida Earthquake: नोएडा में 1.5 तीव्रता का हल्का भूकंप आया, जानें पूरी खबर

Vs Arunachalam: DRDO के पूर्व डायरेक्टर जनरल वी एस अरुणाचलम का निधन, PM मोदी ने जताया शोक

Gadar 2 Box Office Collection Day 6: छठें दिन भी गदर 2 ने की छप्पड़-फाड़ कमाई, सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म

Chhattisgarh News: कांग्रेस का मैराथन चुनाव अभियान शुरू, 2 सितंबर को राहुल गांधी आ सकते हैं छत्तीसगढ़

ind vs ire t20 series, ind vs ire t20, ind vs ire, लोरकान टकर, जसप्रीत बुमराह, jasprit bumrah, hardik pandya 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article