IND VS ENG WC: टी-20 विश्व कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ एक बार फिर भारतीय टीम का खिताब जीतने का सपना टूट गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम धीमी शुरूआत के बावजूद बोर्ड पर 168 रन टांगने में कामयाब हो गई। जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंग्लैंड टीम ने बिना विकेट खोए महज 16 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। वहीं भारत की हार के बाद विराट-रोहित के संन्यास की चर्चा जोरों पर है। इस पर कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि अभी इस बारे में बात करना जल्दबाजी होगी।
बात करने या सोचने का सही समय नहीं है
इंग्लैंड से सेमीफाइनल में बड़ी हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड ने कहा, ‘अभी इस बारे में बात करना जल्दबाजी होगी, एक सेमीफाइनल मैच के बाद… ये लोग हमारे लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हमें इस पर विचार करने के लिए काफी समय है क्योंकि अगला टी20 वर्ल्ड कप होनें में दो साल बाकी हैं। टीम में कुछ गुणवत्ता पूर्ण वाले खिलाड़ी हैं। अभी इस बारे में बात करने या सोचने का सही समय नहीं है। अगले विश्व कप की तैयारी करने के लिए हमारे पास काफी समय और पर्याप्त मैच है।’
बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही है। जहां एक बार फिर से ओपनर केएल राहुल और रोहित शर्मा पारी खेलने में नाकाम रहे है। मैच में सूर्यकुमार भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। लेकिन विराट और पंड्या ने एक अच्छी साझेदारी कर टीम को 168 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। कोहली ने 40 गेंदों में 50 रन बनाए वहीं पंड्या ने 33 गेंदों में ताबड़तोड़ 66 रन ठोक डाले।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने इंग्लिश टीम को कप्तान जोश बटलर और एलेक्स हेल्स ने 170 रन की अटूट साझेदारी कर मैच महज 16 ओवर में अपने नाम कर लिया। इसी के साथ इंग्लैंड ने फाइनल में जगह बना ली है। जहां 13 नवंबर को उसका मुकाबला पाकिस्तान के साथ होगा।