IND VS ENG SEMIFINAL: टी-20 विश्व कप 2022 की पहली फाइनलिस्ट टीम मिल चुकी है जहां बीते बुधवार पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हरा खिताबी जंग में जगह बनाई थी। वहीं दूसरी फाइनलिस्ट टीम के लिए आज गुरुवार को एडिलेड ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। मुकाबला दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम चाहेगी कि इंग्लैंड को हरा फाइनल में जगह बनाई जाए।
इनपर रहेंगी निगाहें
टीम इंडिया को अगर खिताब वापस भारत लाना है तो बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों का चलना बहुत जरूरी है। बैटिंग डिपार्टमेंट में ओपनिंग जोड़ी की बात करें तो केएल राहुल ने अपने पिछले दो मैचों में लगातार दो अर्द्धशतक बनाकर फॉर्म हासिल किया है। हालांकि रोहित शर्मा खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और पांच मैचों में उनके बैट से मात्र 89 रन निकले हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ 53 नीदरलैंड के खिलाफ है।मीडिल ऑर्डर पर दबाव कम करने के लिए इन दोनों को अच्छी पारी खेलनी होगी। वहीं मीडिल ऑर्डर की बात करें तो सूर्यकुमार यादव ने पांच मैचों में तीन अर्द्धशतक के साथ 225 रन रन बनाए है वहीं विराट कोहली ने भी तीन अर्द्धशतक के साथ 246 रनों ने सेमीफाइनल स्पॉट बुक करने में काफी मदद की है। इन दोनों का फॉर्म में रहना बहुत जरूरी है।
जबकि गेंदबाजी डिपार्टमेंट की बात करें तो भारत के सभी फ्रंटलाइन पेसर, भुवनेश्वर कुमार (4 विकेट), मोहम्मद शमी (6 विकेट) और अर्शदीप सिंह (10 विकेट) ने अब तक प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। स्पिन के दिग्गज रविचंद्रन अश्विन और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (क्रमशः छह और आठ विकेट) लेने में सफल हुए हैं। गेंद के साथ पंड्या ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन पांड्या पाकिस्तान के खिलाफ 40 रन की पारी के अलावा बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले। गेंदबाजी में अक्षर पटेल मेन इन ब्लू की एकमात्र चिंता है, उनकी इकॉनमी रेट नौ से अधिक है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि युजवेंद्र चहल को हाई-स्टेक सेमीफाइनल में मौका मिलता हैं या नहीं।
इंग्लैंड की डीप बैटिंग लाइन-अप, 10वें नंबर पर उतरना उनकी ताकत है। उनके लाइनअप में जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली और हैरी ब्रुक जैसे कुछ पावर हिटर हैं जो पहली गेंद से गेंदबाजों को मार सकते हैं। वे एडिलेड में घातक हो सकते हैं, जहां बल्लेबाजी के अनुकूल परिस्थितियां बनी रहती हैं और सीमाएं कम होती हैं।
बता दें कि भारतीय टीम ने अपने ग्रुप स्टेज में खेले अपने पांच सुपर 12 मैचों में से चार में जीत हासिल करते हुए अपने ग्रुप की तालिका में शीर्ष स्थान हासिल करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। इस दौरान दक्षिण अफ्रीका से टीम इंडिया को एकमात्र हार एकमात्र मिली थी।
संभावित प्लेइंग-11
भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
इंग्लैंड: एलेक्स हेल्स, जोस बटलर (c&wk), बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, फिल साल्ट, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड/डेविड विली