IND vs ENG Semifinal: खेल के गलियारे में रोमांचक मुकाबला इंग्लैंड और टीम इंडिया के बीच सेमीफाइनल को लेकर हो रहा है जहां पर जीत की चुनौती टीम इंडिया के सामने खड़ी हो गई है वहीं पर इस महामुकाबले को लेकर लगातार पूर्व क्रिकेटर्स भविष्यवाणियां कर रहे हैं। इसे लेकर पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर शोएब अख्तर की भविष्यवाणी सामने आई है जिसमें कहा जा रहा है कि, भारत यह मुकाबला शायद नहीं जीत पाएंगे।
रावलपिंडी एक्सप्रेस ने क्या कहा
यहां पर पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर शोएब अख्तर ने कहा, ‘मैं पाकिस्तान और भारत के बीच फिर से मैच चाहता हूं लेकिन पाकिस्तान इस बार इतिहास दोहरा रहा है. जैसे 1992 का वर्ल्ड कप जीते थे, न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंचे थे, वैसे ही मुझे लगता है इंग्लैंड इंडिया को पैंठा लगाके फाइनल में पहुंच जाएगा. और इसके बाद हम इंग्लैंड को फाइनल में हराकर वर्ल्ड कप ट्रॉफी घर लेकर आ जाएंगे.”भारतीय टीम चेस करना पसंद करेगी. यह मैच जीतने का आसान तरीका होगा लेकिन अगर इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी की तो वह भारत को तबाह कर देगा।
दोनों टीमें खेलती है अच्छा
भारतीय टीम ने जहां टी20 वर्ल्ड कप के ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को सीरीज हराई थी, वहीं इंग्लैंड ने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी. इस वर्ल्ड कप में भी अब तक दोनों टीमों का प्रदर्शन अच्छा रहा है।