Ind Vs Ban Test: टेस्ट में फतह करने उतरेगी टीम इंडिया, आज खेला जाएगा पहला वनडे

Ind Vs Ban Test: टेस्ट में फतह करने उतरेगी टीम इंडिया, आज खेला जाएगा पहला वनडे

Ind Vs Ban Test: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकबला आज बुधवार को चटगांव में खेला जाएगा। मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से शुरू होगा। मालूम हो कि चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में होने वाले टेस्ट मैच के नतीजों का असर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग पर भी पड़ेगा। इसलिए भारत के लिए सारे टेस्ट मैच करो या मरो मुकाबला है।

वनडे सीरीज गवांने के बाद भारतीय टीम केएल राहुल की कप्तानी में पहला टेस्ट खेलने उतरेगी। टेस्ट सीरीज का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकते हैं। हिंदी और अंग्रेजी के साथ कई भारतीय भाषाओं में लाइव कमेंट्री के साथ मैच का लुत्फ ले सकते हैं। इसके अलावा, डीडी स्पोर्ट्स भी मैच का प्रसारण किया जाएगा। भारत और बांग्लादेश के बीच हेड-टू-हेड टेस्ट मैचों की बात करें तो भारत का पलड़ा 9-0 से भारी है। बांग्लादेश में पिछले पांच टेस्ट मैचों की बात करें तो , दो मैच ड्रॉ रहे हैं वहीं बाकी के 3 मैच भारत ने जीते थे।

विराट कोहली पर रहेगी निगाहें

बता दें कि विराट कोहली ने भारत और बांग्लादेश के बीच ईडन गार्डन्स में गुलाबी टेस्ट में बांग्लादेशी गेंदबाजी आक्रमण को जमकर धोया था। हालाँकि, कोहली ने उस समय के बाद से टेस्ट मैच में एक भी शतक नहीं बनाया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह आखिरकार बांग्लादेश में टेस्ट मैच में शतक लगा पाते हैं या नहीं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article