IND VS BAN ODI 2022: जहां पिछले दिनों ही बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान तमीम इकबाल कमर में चोट के कारण भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे। जिसक वजह से बाग्लादेश को बड़ा झटका लगा था। वही अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने शुक्रवार को 3 मैचों के लिए टीम के वनडे कप्तान के रूप में लिटन कुमार दास को नियुक्त किया है।
बता दें कि तमीम बुधवार को अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। चोट के बाद उन्हें दो सप्ताह के लिए आराम की सलाह दी गई है। ऐसे में देखना होगा कि टेस्ट से पहले वह फिट हो पाते है या नहीं। वहीं तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद भी गुरुवार को पीठ की बीमारी के कारण पहले वनडे से बाहर हो गए थे। राष्ट्रीय चयन पैनल ने तस्कीन के कवर के तौर पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शोरफुल इस्लाम को टीम में शामिल किया है।
बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज की शुरूआत 3 मैचों की वनडे सीरीज से होगी। पहला वनडे रविवार को ढाका में, दूसरा वनडे सात दिसंबर को इसी मैदान पर और फाइनल 10 दिसंबर को चटोग्राम में खेला जाएगा। इसके अलावा भारतीय टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी। जिसकी शुरूआत 14 दिसंबर से होगी और दूसरा टेस्ट 19 दिसंबर को होगा।