Ind Vs Ban ODI: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम 0-2 से पिछड़ रही है। वहीं वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबला शनिवार 10 दिसंबर को चोट्टोग्राम में खेला जाएगा। जिसमें अंगूठे में चोट के कारण रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे। उनकी जगह केएल राहुल कप्तानी करते नजर आएंगे। शिखर धवन आउट ऑफ फॉर्म हो जाने के बाद से टीम इंडिया को सीरीज में सम्मान बचाने का दारोमदार कोहली पर आ गया है।
2022 में नहीं चला कोहली का बल्ला
टी20 वर्ल्ड कप में रन कूटने वाले पूर्व भारतीय कप्तान के आंकड़े पिछले एक साल में वनडे में प्रभावी नहीं रहे हैं। बता दें कि साल 2022 में खेले कुल 10 वनडे मुकाबलों में विराट कोहली ने 18.9 की औसत से रन बनाए है। जिसमें महज 2 अर्धशतक शामिल है। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में वह दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए हैं। 15 साल के अंतर्राष्ट्रीय करियर में वनडे में कोहली का प्रदर्शन इतना बुरा कभी नहीं रहा है।
वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म जरूरी
अगले साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। ऐसे में टीम इंडिया चाहेगी कि विराट कोहली जल्दी से फॉर्म में वापसी करें और टीम को मुकाबले जिताए। वहीं बताते चलें कि फिलहाल टीम इंडिया के लिए कुळ भी ठीक नहीं चल रहा है। जहां एक के बाद एक खिलाड़ी चोटिल हुए जा रहे है। जिस वजह से टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। वहीं दूसरी तरफ गेंदबाज भी लय में दिखाई नहीं दे रहे है। सीनियर प्लेयर्स को फॉर्म ढूंढ़नी है। अगर टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतना है तो विराट का फॉर्म में आना जरूरी है।