IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज रविवार 4 दिसंबर को खेला जाएगा। मुकाबला मीरपुर में खेला जाएगा। लंबे समय के बाद रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया वनडे मुकाबला खेलने उतरेगी। वहीं 2023 वनडे वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए दोनों टीमें चाहेगी कि सीरीज पर कब्जा किया जाए।
मीरपुर में खेला जाएगा मुकाबला
बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे मीरपुर में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार सुबह 11.30 बजे से खेला जाएगा। मीरपुर की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार मानी जाती है। दोनों टीम में ऐसे कई स्पिनर्स हैं जो खेल का रुख बदल सकते हैं। वहीं मैच के दौरान मौसम की बात करें तो मौसम साफ रहेगा और बारिश की भी कोई संभावना नहीं। ऐसे में बिना रूकावट मैच का मजा लिया जा सकेगा। मीरपुर में भारत और बांग्लादेश के बीच हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो भारत ने यहां खेले कुल 11 मुकाबलों में 8 में जीत हासिल किया है।
सिर्फ सीरीज जीतने के बारे में नहीं सोच रहे
बता दें कि टी-20 विश्व कप 2022 की तैयारियों के कारण वनडे में रोहित शर्मा की जगह शिखर धवन कप्तान कर रहे थे। वहीं अब कप्तान रोहित शर्मा वापस आ गए है। वहीं विराट कोहली भी टी-20 विश्व कप 2022 के बाद वापसी करेंगे। 2023 वनडे विश्व कप को देखते हुए अब भारत अपनी तैयारियों को मजबूत करने की कोशिश करेगा। मैच से एक दिन पहले कप्तान रोहित ने कहा, “हम सिर्फ सीरीज जीतने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। हम एक बार में एक मैच के बारे में ही सोचेंगे और उसके बाद ही दूसरे और तीसरे मैच के बारे में सोचेंगे।कई बार ज्यादा दूर तक सोचना फायदेमंद नहीं रहता। “
बता दें कि टीम इंडिया बांग्लादेश के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी। जिसकी शुरूआत आज पहले वनडे से होगी। वहीं इसके बाद दूसरा वनडे 7 दिसंबर को इसी मैदान पर और फाइनल 10 दिसंबर को चटोग्राम में खेला जाएगा। इसके बाद टेस्ट सीरीज की शुरूआत 14 दिसंबर से होगी और दूसरा और आखिरी टेस्ट 19 दिसंबर को खेला जाएगा।