IND Vs BAN Kanpur Test: काहे का सबसे अमीर बोर्ड, कानपुर स्टेडियम की हालत पर ट्रोल हुआ BCCI, निराश फैंस ने जमकर की खिंचाई

IND Vs BAN Kanpur Test: काहे का सबसे अमीर बोर्ड, कानपुर स्टेडियम की हालत पर ट्रोल हुआ BCCI, निराश फैंस ने जमकर की खिंचाई

IND vs BAN Kanpur Test

IND vs BAN Kanpur Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट कानपुर में 27 सितंबर से शुरू हुआ था, लेकिन पहले दिन सिर्फ 35 ओवर के खेल के अलावा बाकी तीन दिनों तक एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। मैच के तीसरे दिन 29 सितंबर को कानपुर में कोई बारिश नहीं और ग्रीन पार्क स्टेडियम में भी कोई पानी नहीं पड़ा, बावजूद इसके तीसरे दिन खेल नहीं होने से क्रिकेट फैंस काफी नाराज (IND vs BAN Kanpur Test) हैं।

[caption id="attachment_671871" align="alignnone" width="619"]publive-image कानपुर ग्रीन पार्क स्टेडियम, जहां भारत- बांग्लादेश दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भी खेल नहीं हुआ।[/caption]

मैच नहीं होने से फैंस नाराज

सबसे ज्यादा गुस्से में वे लोग हैं जो ग्रीन पार्क स्टेडियम (IND vs BAN Kanpur Test) में मैच का लाइव मैच देखने पहुंचे थे। उनका कहना है कि मैच के शुरुआती दो दिन बारिश के कारण मैच नहीं हो सका, समझ में आता है, लेकिन तीसरे खेल नहीं होना बीसीसीआई की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है। सोशल मीडिया पर लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि काहे का दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड है। जो बारिश नहीं होने के बाद भी मैच नहीं करा सकता।

https://twitter.com/GabbbarSingh/status/1840279607217442842

बारिश नहीं हुई फिर भी मैच नहीं

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि पूरा मैदान (IND vs BAN Kanpur Test) कवर्स से ढका हुआ है। एक फैन ने निराशा व्यक्त करते हुए बताया कि कानपुर का स्टेडियम इतना पुराना है कि यहां पानी के बाहर निकालने की सुविधा अच्छी नहीं है। उसने बताया कि यहां कोई बारिश नहीं हो रही है, ऐसे में कोई और मैदान होता तो अब तक कवर्स हट चुके होते और स्टेडियम की सफाई करके मैच शुरू करवा दिया गया होता।

कानपुर का ग्राउंड बेकार

एक फैन ने तो कानपुर ग्राउंड (IND vs BAN Kanpur Test) को ही बेकार बता दिया है। साथ ही कहा कि उन्हें नहीं लगता कि भविष्य में कभी इस मैदान को किसी मैच की मेजबानी सौंपी जाना चाहिए! यहां की सुविधाएं बहुत बेकार हैं। ऐसे में कानपुर जैसे मैदाों पर मैच कतई नहीं कराना चाहिए।
यहां बताते चलते हैं कि कानुपर को ग्रीन पार्क स्टेडियम अब तक के इतिहास में 40 अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी कर चुका है। इस मैदान पर आखिरी टेस्ट मैच 2021 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। वो मुकाबला भी ड्रॉ रहा था। उस मैच में पांचवें दिन खराब रोशनी की वजह से खेल जल्दी समाप्त हो गया (IND vs BAN Kanpur Test) था।

ग्रेटर नोएडा स्टेडियम की भी हो चुकी है किरकिरी

जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के स्टेडियम में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड का टेस्ट मैच होना था। उस मैच में भी बारिश बाधा बनी थी, लेकिन बारिश रुकने के बाद भी ग्राउंड स्टाफ मैदान को सुखा पाने में कामयाब नहीं हुआ था। उस दौरान ग्राउंड स्टाफ ने मैदान तक खोद डाला था। बड़ी संख्या में ये कहते हुए भी ट्रोलिंग कर रहे हैं कि BCCI दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है, फिर भी मैदानों की ऐसी हालत बहुत खराब (IND vs BAN Kanpur Test) है।

ग्वालियर ने नए स्टेडियम में ही भर गया था पानी

publive-image

भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज को पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाना है। ग्वालियर में 14 साल बाद कोई इंटरनेशनल मैच हो रहा है। ग्वालियर के जिस स्टेडियम में भारत-बांग्लादेश टी20 का पहला मैच होना है, वो स्टेडियम (श्रीमंत माधवराव सिंधिया इंटरनेशनल स्टेडियम) करीब 210 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है। ग्वालियर 19 सितंबर को हुई तेज बारिश के कारण स्टेडियम का क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न हो गया था। इसके अलावा स्टेडियम के बाहर की एक दीवार भी ढह गई थी और पानी मैदान में घुस गया था। सूत्र बताते हैं इतना बड़ा स्टेडियम बनाने वालों ने कई तकनीकि खामियां छोड़ दीं थी। जिसका परिणाम हुआ कि पानी स्टेडियम में घुस गया। स्टेडियम के आसपास के किसानों ने बताया था कि स्टेडियम के पास से गुजरने वाले नाले को निर्माण करने वालों ने रोक दिया था, जिससे पूरे क्षेत्र में बारिश का पानी भर गया। उनकी फसल भी बर्बाद हो गई। फिलहाल, स्टेडियम में पानी भरने के बाद एमपीसीए की नींद खुली और दोबारा से मैच की तैयारियां चल चल रही (IND vs BAN Kanpur Test) हैं।

ये भी पढ़ें: IPL 2025 में भी MS Dhoni का Definitely Not, खेलते दिखेंगे थाला!

ये भी पढ़ें: IPL 2025: इस दिन होगा रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नाम का ऐलान, डेट आई सामने

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article