Ind Vs Ban 3rd ODI Free Live: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज शनिवार 10 दिसंबर को खेला जाएगा। जहां एक तरफ टीम इंडिया सम्मान बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी वहीं बांग्लादेश की टीम सीरीज में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी। वहीं आखिरी और तीसरे वनडे के लाईव देखने की बात करें तो आप इसे बिना पैसे दिए मैच का आनंद उठा सकते है।
बता दें कि भारत और बांग्लादेश सीरीज के मैचों के लाईव प्रसारण का अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। सोनी नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर हिंदी, अंग्रेजी और कई अन्य भारतीय भाषाओं में मैच के लाइव प्रसारण का लुत्फ उठाया जा सकता है। सोनी लिव एप्लिकेशन पर भी मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। लेकिन इस पर मैच देखने के लिए आपके पास सब्सक्रिप्शन होना चाहिए। अगर आपको पास सोनी लिव का सब्सक्रिप्शन नहीं है फिर भी आप मैच का मजा ले सकते है। मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट डीडी स्पोर्ट्स भी करने वाला है। जिसपर आप हिंदी और अंग्रेजी कमेंट्री के साथ मुकाबले का लुत्फ ले सकते हैं।
बता दें कि भारतीय टीम बांग्लादेश के साथ वनडे सीरीज में 0-2 से पीछे है। वहीं आखिरी वनडे में भारतीय टीम चाहेगी कि मुकाबले को जीतकर सम्मान के साथ टेस्ट सीरीज की शुरूआत की जाए। अंत में बताते चलें कि दूसरे वनडे में अंगूठा चोटिल होने के बाद रोहित शर्मा तीसरे वनडे से बाहर हो गए है। उनकी जगह केएल राहुल कप्तानी करेंगे।