IND vs BAN: टी-20 विश्व कप 2022 में अभी तक भारतीय टीम का सफर शानदार रहा है। वहीं 2नवंबर को टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ एडिलेड के ओवल मैदान में मुकाबला खेलेगी। भारतीय टीम चाहेगी कि इस जीत के साथ सेमीफाइनल का टिकट सुनिश्चित किया जाए। इस वजह से टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला बेहद अहम होने वाला है।
एडिलेड में खेला जाएगा मुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-12 का मुकाबला एडिलेड के ओवल मैदान में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। एडिलेड की पिच तेज गेंदबाजो को बहुत रास आती है। इस वजह से भारत की पेस तिकड़ी मुकाबले में कहर बरपाने के लिए तैयार होगी।
अक्षर पटेल की हो सकती है वापसी
दक्षिण अफ्रीका संग मुकाबले में अक्षर पटेल के रिप्लसेमेंट के तौर पर प्लेइंग-11 में शामिल दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। इस वजह से रोहित फिर से अक्षर को वापस लाना चाहेंगे। वहीं टूर्नामेंट में लगातार फेल हो रहे केएल राहुल को एक बार फिर से टीम मैनेजमेंट भरोसा दिखा सकता है।
विराट पर दारोमदार
टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज विराट कोहली पर एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन की उम्मीदें होंगी। कोहली के अलावा सूर्याकुमार यादव 360 डिग्री शॉट खेलने के लिए तैयार होंगे। वहीं ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक फीनिशिंग की भूमिका में नजर आएंगे।
संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल।