IND vs BAN: भारतीय टीम ने बांग्लादेश के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज गवां दी है। जिसके बाद अगले साल 2023 वर्ल्ड कप के लिए टीम की तैयारियों को लेकर बहस छिड़ गई है। इसी बीच भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि जनवरी से पूरी संभावना है कि भारत के पास ‘फुल स्ट्रेंथ’ की वनडे टीम होगी।
द्रविड़ ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “हमारे नजरिये से देखें तो खेलना इतना आसान नहीं रहा है। हमारे पास पूरी टीम नहीं थी। उम्मीद करते हैं कि जनवरी से हमें घरेलू श्रृंखला में खेलने के लिये पूरी टीम मिल जायेगी, लेकिन यह चोटों पर निर्भर करेगा। हमें आईपीएल से पहले नौ वनडे (तीन न्यूजीलैंड, तीन श्रीलंका और तीन आस्ट्रेलिया के खिलाफ) खेलने हैं और उम्मीद करते हैं कि हमें इन मैचों के लये एक स्थिर टीम मिलेगी। “
साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में हम टी20 को काफी अधिक प्राथमिकता दे रहे थे क्योंकि दो विश्व कप खेलने थे। अगले आठ-दस महीनों में हमारी प्राथमिकता वनडे क्रिकेट होगी। प्रारूपों में ढलना इतना आसान नहीं है।
गौरतलब है कि भारत का वनडे प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है जिसमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ लगातार सीरीज में हार शामिल है। दोनों सीरीज में अलग-अलग टीम मैनेजमेंट होने के कारण काफी अलग टीम उतारी गई। हालांकि मुख्य कोच ने अब साफ कर दिया है कि जनवरी से प्लेइंग-11 में ज्यादा बदलाव नहीं होगा।