Ind Vs Aus: तैयारी दूसरे टी-20 की, हो सकती है बुमराह की वापसी, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन

Ind Vs Aus: तैयारी दूसरे टी-20 की, हो सकती है बुमराह की वापसी, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन Ind Vs Aus: Preparations for second T20, Bumrah may return, know possible playing XI

Ind Vs Aus: तैयारी दूसरे टी-20 की, हो सकती है बुमराह की वापसी, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन

Ind Vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का आगाज हो चुका है। पहले मैच की बात करें तो टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला कल यानि 23 सितंबर को नागपुर में खेला जाना है। दोनों टीमें मैच के लिए नागपुर में पहुंच गई है। अगर टीम इंडिया को सीरीज में बने रहना है यह मैच हर हाल में जीतना होगा।

गेंदबाजी कमजोर कड़ी

मोहाली टी-20 में टीम इंडिया बड़ा स्कोर करने के बावजूद हार गई थी। बता दें कि मैच में भारतीय गेंदबाज लय में दिखाई ही नहीं दिए, जिस वजह से भारतीय टीम 208 रन का बड़ा टोटल भी डिफेंड नहीं कर सकी। खासकर मैच के आखिरी ओवरों में भुवनेश्वर की साधारण गेंदबाजी भी हार का बड़ा कारण बना। ऐसे में देखना होगा कि क्या रोहित एक बार फिर भुवनेश्वर को मौका देते है कि नहीं।

हो सकती है बुमराह की वापसी

बता दें कि पिछले काफी समय से चोटिल चल रहे जसप्रीत बुमराह भी फिट हो गए है। ऐसे में नागपुर टी-20 जसप्रीत बुमराह की वापसी तय माना जा रही है। ऐसे में देखना होगा कि बुमराह के साथ तेज गेंदबाजी की कमान कौन संभालेगा। वहीं उमेश यादव को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article