IND vs AUS ODI: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रोहित और कोहली को दिया आराम, ये युवा बल्लेबाज करेगा कप्तानी

IND vs AUS ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए सोमवार को भारतीय टीम का ऐलान किया गया।

IND vs AUS ODI: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रोहित और कोहली को दिया आराम, ये युवा बल्लेबाज करेगा कप्तानी

IND vs AUS ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए सोमवार को भारतीय टीम का ऐलान किया गया। कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पहले दो मैचों से विश्राम दिया गया।

अश्विन हो सकते हैं वर्ल्ड कप टीम में शामिल

अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए सोमवार को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। अश्विन ने अपना अंतिम वनडे मैच जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका में खेला था।

अगर अक्षर पटेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा तय की गई 28 सितंबर की समय सीमा तक फिट नहीं हो पाते हैं तो अश्विन को विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है।

वाशिंगटन सुंदर भी तीनों मैचों में शामिल

अक्षर श्रीलंका में खेले गए एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे। ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को भी तीनों मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है और वह विश्वकप के लिए एक अन्य विकल्प होंगे। केएल राहुल पहले दो मैचों में टीम की अगुवाई करेंगे जबकि रोहित तीसरे और अंतिम वनडे में टीम की कमान संभालेंगे।

पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले विश्वकप से पहले इस मैच में सभी प्रमुख खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला एकदिवसीय मैच 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा। दूसरा मैच 24 सितंबर को इंदौर और तीसरा मैच 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा।

पहले दो वनडे के लिए भारतीय टीम  

केएल राहुल (कप्तान), रविंद्र जडेजा (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन ,जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल (फिटनेस के आधार पर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन,  जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

ये भी पढ़ें: 

MP News: पूर्व विधायक ममता मीणा दे सकती है इस्तीफा, सीएम बोले- कांग्रेस सरकार आई तो महिलाओं का चूड़ी-बिंदी पहनना हो जाएगा मुश्किल

क्या होता है Logo Registration? जानें भारत में कैसे होता है लोगो रजिस्ट्रेशन

Canadian PM Justin Trudeau: कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो के आरोपों को भारत ने किया खारिज, जानें पूरा मामला

Delhi MCD Hospital: जल्द बदलेगी दिल्ली एमसीडी अस्पतालों की सूरत, जानिए महापौर का बयान

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में भारी बारिश से राहत, शुक्रवार के बाद बदल सकता है मौसम का मिजाज़, जानिए अपने शहर का हाल

india vs australia, india vs australia odi, ind vs aus, ind vs aus odi, indian cricket team, rohit sharma, virat kohli, kl rahul, ravichandran ashwin, ravindra jadeja, hardik pandya, axar patel, washington sundar, odi series, world cup 2023

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article