IND vs AUS, LIVE Score: इस वक्त की बड़ी खबर खेल गलियारे से सामने आ रही है जहां पर टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले वॉर्म मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हराया है। बताया जा रहा है कि, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज की फैसला किया। जिसमें भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 186 रन अपने नाम किए है।
केएल राहुल और सूर्यकुमार ने लगाया अर्धशतक
आपको बताते चलें कि, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल और सूर्यकुमार के अर्धशतक के दम पर 186 रन बनाए थे लेकिन जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 180 रन ही बना पाई. भारत के लिए आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने आए शमी ने तीन विकेट लिए वहीं भुवी ने दो विकेट अपने नाम किए है। इसके अलावा इस मैच के आखिरी ओवर में विराट कोहली ने शानदार कैच लेकर लेकर कमिंस की पारी का अंत किया. इसके बाद अगली गेंद पर एगर रन आउट हो गए. शमी यहीं नहीं रुके और ओवर की पांचवीं गेंद पर जॉश इंग्लिस को बोल्ड कर दिया. ओवर की आखिरी गेंद पर केन रिचर्डसन भी बोल्ड हुए।
एरॉन फिंच का अर्धशतक हुआ पूरा
आपको बताते चलें कि, आज के खेल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी एरॉन फिंच ने अर्शदीप के ओवर में लगातार दो चौके लगाए. ओवर की दूसरी गेंद पर फिंच ने बैकवर्ड पॉइंट पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. वहीं इसके बाद तीसरी गेंद पर डीप पॉइंट के फील्डर्स के बीच से चौका जमाया। बताया जा रहा है कि, आज का खेल शानदार रहा है।