AUS vs PAK: वॉर्नर और जम्पा के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को किया पस्त, जानें पूरी खबर

AUS vs PAK: सालमी बल्लेबाजों डेविड वॉर्नर (163) और मिशेल मार्श (121) की शतकीय पारियों और दोनों के बीच पहले विकेट...

AUS vs PAK: वॉर्नर और जम्पा के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को किया पस्त, जानें पूरी खबर

AUS vs PAK: सालमी बल्लेबाजों डेविड वॉर्नर (163) और मिशेल मार्श (121) की शतकीय पारियों और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 203 गेंद में 259 रन की साझेदारी के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ने ICC वनडे वर्ल्ड कप के मैच में शुक्रवार को पाकिस्तान को 62 रन से शिकस्त दी।

ऑस्ट्रेलिया की 4 मैचों में दूसरी जीत

मैन ऑफ द मैच वॉर्नर ने 124 गेंद की पारी में 14 चौके और नौ छक्के लगाकर पाकिस्तान के खिलाफ लगातार चौथी और वनडे में कुल 21वीं शतकीय पारी खेली। मार्श ने अपनी दूसरी शतकीय पारी के दौरान 10 चौके और 9 छक्के जड़े।

ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट पर 367 रन बनाने के बाद एडम जम्पा (53 रन पर चार विकेट) और मार्कस स्टोइनिस (40 रन पर दो विकेट) की अगुवाई में शानदार गेंदबाजी से पाकिस्तान की पारी को 45.3 ओवर में 305 रन पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया की यह 4 मैचों में दूसरी जीत है जबकि पाकिस्तान की यह दूसरी हार है।

पाकिस्तान ने की शानदार शुरुआत

पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक (70) और अब्दुल्ला शफीक (64) ने अर्धशतकीय पारियां खेली और दोनों ने पहले विकेट के लिए 134 रन जोड़े। बड़े लक्ष्य के दबाव में मोहम्मद रिजवान (46) और सऊद शकील (30) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सकें।

लक्ष्य का पीछा करते हुए शफीक और इमाम ने पाकिस्तान को ठोस शुरुआत दिलायी। दोनों ने शुरुआती 10 ओवर में संभल कर बल्लेबाजी करने के बाद कुछ करारे प्रहार किये। मैक्सवेल के खिलाफ शफीक ने एक रन और इमाम ने चौके के साथ अपना-अपना अर्धशतक पूरा किया।

पाक के ओपनर्स के अलावा कोई ज्यादा नहीं टिक पाया

विकेट की तलाश में कप्तान कमिंस ने गेंद स्टोइनिस को थमाई और इस गेंदबाज ने पहली ही गेंद पर शफीक की 61 गेंद में 7 चौके और दो छक्के जड़ित पारी का अंत करने के बाद आने अगले ओवर में इमाम को पवेलियन की राह दिखायी। इमाम ने 71 गेंद में 10 चौके लगाये।

कप्तान बाबर आजम (18) ने हालांकि क्रीज पर आते ही स्टोइनिस के खिलाफ दो चौके के साथ आक्रामक तेवर दिखाए लेकिन जम्पा की गेंद को वह कमिंस की हाथ में खेल बैठे।

पाकिस्तान ने 30वें ओवर में शकील के चौके से 200 रन पूरे किये। कमिंस ने 35वें ओवर में शकील की पारी को खत्म कर रिजवान के साथ चौथे विकेट के लिए उनकी 48 गेंद में 57 रन की साझेदारी को भी तोड़ा।

पाक के हाथ से निकला मैच

इफ्तिखार अहमद (26)  ने ऑस्ट्रेलियाई खेमे की चिंता बढ़ा दी थी लेकिन जम्पा ने अपनी फिरकी में उन्हें और रिजवान को फंसा कर आउट किया और मुकाबला पाकिस्तान के हाथ से निकल गया।

इससे पहले यह वर्ल्ड कप इतिहास में केवल चौथा मौका है जब दोनों सलामी बल्लेबाजों ने एक ही मैच में शतक बनाए। शाहीन शाह अफरीदी (10 ओवर में 54 रन पर पांच विकेट) की अगुवाई में आखिरी 10 ओवरों में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया को 370 रन के अंदर रोक दिया।

ये भी पढ़ें: 

Maharashtra News: नवी मुंबई में बार पर छापा, 43 लोगों के खिलाफ FIR

Liver Problem: लिवर को हेल्दी रखना है तो डाइट में शामिल करें ये कुछ खास सब्जियां, सर्दियों में मिलेगी राहत

Pune Aircraft Crash: पुणे में ट्रेनिंग सेशन के दौरान एयरक्राफ्ट क्रैश, पायलट घायल

Navratri 2023: 70 लाख से सजा मां दुर्गा का पंडाल, आयोजकों का दावा-12 लाख श्रद्धालु करेंगे दर्शन

Chandra Grahan 2023: अश्विनी नक्षत्र में इस राशि पर लगेगा आखिरी चंद्र ग्रहण, सूतक लगने से पहले जरूर कर लें ये उपाय

icc world cup 2023, world cup 2023, pak vs aus, pakistan vs australia  

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article