IND V SA 3rd ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और फाइनल मुकाबला भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली। इसी के साथ भारत ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है। सीरीज के पहले मुकाबले में भारत की हार के बाद ऐसा माना जा रहा था कि भारत दक्षिण अफ्रीका संग सीरीज हार जाएगा। लेकिन शिखर की कप्तानी में भारतीय टीम ने आखिरी दोनों मुकाबले जीत सीरीज पर कब्जा भी कर लिया है।
मैच का लेखा-जोखा
बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। अफ्रीका के 30 रन के अंदर 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। स्पिनर कुलदीप यादव ने अफ्रीकी टीम के 4 विकेट लेकर कमर सी तोड़ दी। सुंदर,सिराज,शहबाज अहमद के भी खाते में 2-2 विकेट गए। एक के बाद एक गिरते विकेट की वजह से अफ्रीकी टीम मात्र 99रन पर ही ऑलआउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए क्लासेन से सर्वाधिक 34 रन बनाए।
जवाब में 100 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने गिल(49) और श्रेयस अय्यर(28) की पारियों की बदौलत भारत ने यह मुकाबला 20 ओवर में ही 7 विकेट से जीत लिया। मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के कारण कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं सीरीज में शानदार गेंदबाजी के लिए मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवार्ड से नवाजा गया।
दोनों टीमों का प्लेइंग 11
भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अवेश खान।
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जेनमैन मालन, रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर (सी), मार्को जेन्सन, एंडिले फेहलुकवेओ, ब्योर्न फोर्टुइन, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे।