IND TOUR OF NZ 2022: टीम इंडिया टी-20 विश्व कप में एक बार फिर नॉकआउट मुकाबले में मिली हार के कारण खिताब घर नहीं ला पाई। वहीं इसके बाद हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारतीय टीम टी-20 और वनडे सीरीज खेलने के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर गई हुई है। बता दें कि इस सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ियों के साथ-साथ कोच राहुल द्रविड को भी आराम दिया गया है। अब भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को ब्रेक देने पर नाराजगी व्यक्त की है।
ब्रेक में विश्वास नहीं करता
पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बातचीत के दौरान कहा- “मैं ब्रेक में विश्वास नहीं करता। क्योंकि मैं अपनी टीम को समझना चाहता हूं, मैं अपने खिलाड़ियों को समझना चाहता हूं और मैं उस टीम के नियंत्रण में रहना चाहता हूं। ये ब्रेक … ईमानदार से कहूं, आपको इतने ब्रेक की क्या जरूरत है।” इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि आपको आईपीएल की वजह से 2-3 महीने मिलते हैं, यह आपके लिए कोच के रूप में आराम करने के लिए पर्याप्त है।
18 नवंबर से सीरीज की शुरूआत
बता दें कि भारत शुक्रवार 18 नवंबर को वेलिंगटन में पहले टी20 के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी सफेद गेंद की सीरीज की शुरुआत करेगा। जिसमें केएल राहुल, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों की गौरमौजूदगी में हार्दिक टीम की कमान संभालेंगे। टीम इंडिया न्यूजीलैंड के साथ तीन टी-20 के अलावा 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी। जिसकी शुरूआत 18 नवंबर को टी-20 मुकाबले से होगी वहीं समापन 30 नवंबर को तीसरे वनडे सीरीज के साथ होगा। वहीं बता दें कि अगले साल जनवरी 2023 में न्यूजीलैंड की टीम भी भारत दौरे पर टी-20 और वनडे सीरीज खेलने आएगी।