IND TOUR OF NZ 2022: टी-20 विश्व कप 2022 में बीते गुरूवार भारतीय टीम का सफर सेमीपाइनल में समाप्त हो गया, जहां इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इसके साथ एक बार फिर से खिताब जीतने का इंतजार और बढ़ गया। वहीं अब टीम इंडिया नवंबर में न्यूजीलैंड का दौरा करने जाएगी। इसके लिए टीम का एलान पहले ही हो चुका था। अब बड़ी खबर ये है कि न्यूजीलैंड दौरे के लिए मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को आराम देने का फैसला लिया गया है। उनकी जगह वीवीएस लक्ष्मण को कोच की कमान सौंपी गई है।
बता दे कि न्यूजीलैंड दौरे के बाद भारतीय टीम दिसंबर में बांग्लादेश का भी दौरा करने वाली है। वहीं न्यूजीलैंड दौरे के बाद द्रविड़ अपनी कोचिंग की जिम्मेदारी फिर से संभालेंगे। बता दें कि इस वक्त वीवीएस लक्ष्मण राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में सेवाएं दे रहे है। लक्ष्मण इस साल की शुरुआत में आयरलैंड और जिम्बाब्वे दौरा और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे हालिया घरेलू एकदिवसीय सीरीज में कोच की भूमिका निभा चुके है।
बता दें कि भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर तीन 3 टी-20 और 3 वनडे मैच खेलेगी। सीरीज की शुरूआत 18 नवंबर को टी-20 मुकाबले से होगी। रोहित शर्मा और विराट कोहली को लगातार क्रिकेट खेलने की वजह से दौरे से आराम दिया गया है। टी-20 में हार्दिक पंड्या को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है वहीं वनडे सीरीज के लिए एक बार फिर शिखर धवन पर भरोसा जताया गया है।