IND-PAK BORDER: नहीं सुधर रहा पाकिस्तान, सीमा पार से बढ़ी ड्रोन गतिविधियां

IND-PAK BORDER: नहीं सुधर रहा पाकिस्तान, सीमा पार से बढ़ी ड्रोन गतिविधियां

PAK ILLEGAL ACTIVITIES: भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं लेता। अक्सर पाकिस्तानी सीमा से भारत के जम्मू और पंजाब की सीमा में ड्रोन के जरिए नशीले पदार्थ, हथियार और गोला-बारूद भेजे जाने के मामले सामने आते रहते है। जिसे भारतीय सेना भी मुंहतोड़ जवाब देती है। वहीं अब ड्रोन से जुड़ी घटनाओं को लेकर पाकिस्तान पर बड़ा खुलासा हुआ है।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि पाकिस्तान से लगती पंजाब और जम्मू की सीमा पर ड्रोन द्वारा नशीले पदार्थ, हथियार और गोला-बारूद भेजे जाने के मामले 2022 में दोगुने से अधिक हो गए हैं और बीएसएफ इस समस्या से निपटने के लिए ठोस समाधान खोज रहा है।

बीएसएफ प्रमुख ने आगे कहा कि सुरक्षा बल ने हाल में ड्रोन फॉरेंसिक का अध्ययन करने के लिए दिल्ली के एक शिविर में एक अत्याधुनिक प्रयोगशाला की स्थापना की है और इसके परिणाम बहुत उत्साहजनक रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां सीमा पार से इस अवैध गतिविधि में शामिल अपराधियों के उड़ान पथ और यहां तक कि उनके पते का भी पता लगाने में सक्षम हैं।  बता दें कि केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने एक वेबिनार सत्र के माध्यम से फॉरेंसिक लैब के उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जिसमें सिंह ने उन्हें जानकारी देते हुए ये बातें कहीं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article