Indian Railway News: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी ! 46 ट्रेनों में सामान्‍य श्रेणी के 92 नए कोच लगाए

Indian Railway News: छत्‍तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी ! 46 ट्रेनों में सामान्‍य श्रेणी के 92 नए कोच लगाए

Indian Railway News: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी ! 46 ट्रेनों में सामान्‍य श्रेणी के 92 नए कोच लगाए

   हाइलाइट्स

  • सामान्‍य श्रेणी के यात्रियों को मिलेगी सुविधा
  • 22 अन्‍य ट्रेनों को भी किया गया है चिन्हित
  • अभी और ट्रेनों में लगाए जाएंगे नए कोच

Indian Railway News: रेलवे विभाग ने सामान्‍य श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा दी है। अब जनरल डिब्‍बों में उन्‍हें परेशान होने की जरूरत नहीं रहेगी। रेलवे के द्वारा 46 ट्रेनों में सामान्‍य श्रेणी के 92 नए कोच लगाए हैं। इसके साथ ही 22 ट्रेनों को चिन्हित किया है, जिनमें सामान्‍य श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे।

बता दें कि अभी ट्रेनों (Indian Railway News) में हालत यह है कि जनरल डिब्‍बों में सामान्‍य टिकट से यात्रा करने वाले यात्री ठूस-ठसू भरे होते हैं। कई बार तो हालत यह होती है कि इन कोच में पैर तक रखने की जगह नहीं होती है।

इसके बाद भी लोगों को मजबूरी में सफर करना पड़ता है। इसी समस्‍या के समाधान के लिए रेलवे द्वारा सामान्‍य श्रेणी के 92 नए कोच लगाए गए हैं।

   छत्‍तीसगढ़ के स्‍टेशनों से होकर गुजरेगी ट्रेनें

Indian Railway News Chhattisgarh

रेलवे (Indian Railway News) के द्वारा जिन ट्रेनों में अतिरिक्‍त कोच लागए हैं, इन ट्रेनों में से कई ट्रेने छत्‍तीसगढ़ के अलग-अलग स्‍टेशनों से होकर गुजरेगी। जहां से छत्‍तीसगढ़ के यात्री भी अमूमन प्रदेश और प्रदेश के बाहर यात्रा करते हैं।

उन यात्रियों को सामान्‍य श्रेणी में भी सफर करने में सुविधा और राहत मिलेगी। क्‍योंकि जो 46 ट्रेनें हैं, जिनमें अतिरिक्‍त कोच लगाए गए हैं, इनमें से कई ट्रेनें छत्‍तीसगढ़ राज्‍य से होकर गुजरती है।

ये खबर भी पढ़ें: IRCTC Egypt Package: बजट में है मिस्र का ये स्पेशल पैकेज, 10 दिन के इस पैकेज में ठहरना और खाना पीना होगा बिल्कुल फ्री

   इन ट्रेनों में बढ़ाए अतिरिक्‍त कोच

जिन ट्रेनों में अतिरिक्‍त कोच बढ़ाए गए हैं उनमें - गुवाहाटी बीकानेर एक्सप्रेस, गुवाहाटी बाड़मेर (Indian Railway News) एक्सप्रेस, सिलघाट टाउन ताम्बरम नागौन एक्सप्रेस, गुवाहाटी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस।

गुवाहाटी जम्मू तवी एक्सप्रेस, गुवाहाटी जम्मू तवी (Indian Railway News) एक्सप्रेस, गुवाहाटी ओखा एक्सप्रेस, गुवाहाटी बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़ लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस, वाराणसी इंदौर सुपर फास्ट एक्सप्रेस।

काशी महाकाल वाराणसी इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, धनबाद (Indian Railway News) अलप्पुषा़ एक्सप्रेस, काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस, जयपुर मैसूर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, तिरुपति कोल्लम एक्सप्रेस।

हावड़ा सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस, बेंगलुरु (Indian Railway News) भागलपुर एक्सप्रेस, यशवंतपुर कन्नूर एक्सप्रेस, अजमेर मैसूर एक्सप्रेस, हावड़ा सिकंदराबाद एक्सप्रेस, मैसूर तूतीकोरिन एक्सप्रेस।

जोधपुर बेंगलुरु एक्सप्रेस, केसर बेंगलुरु सिटी बेलगामी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, चेन्नई सेंट्रल हुबली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, बेंगलुरु भागलपुर अंग एक्सप्रेस, बैंगलोर सिटी सांगली रानी चेन्नम्मा एक्सप्रेस, कोटा जंक्शन दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस।

कोटा सिरसा एक्सप्रेस, भावनगर बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस, वेरावल जंक्शन मुंबई बांद्रा वेरावल जंक्शन सौराष्ट्र जनता एक्सप्रेस, मुंबई बांद्रा-भुज कच्छ सुपरफास्ट एक्सप्रेस, भुज दादर सायाजी नगरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, मुंबई बेंगलुरु उदयन एक्सप्रेस, मुंबई अमरावती सुपरफास्ट एक्सप्रेस, छत्रपति शिवाजी टर्मिनल नागपुर सेवाग्राम एक्सप्रेस हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article