MP CG Income Tax Transfers: आयकर विभाग में थोकबंद तबादले, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ कैडर के 25 अफसर बदले, देखें लिस्ट

MP CG Income Tax Transfers: आयकर विभाग के अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले किए हैं। इनमें मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के 17 अधिकारी भी शामिल हैं। इसके अलावा सीबीडीटी में एमपी-सीजी के 8 अफसरों को इधर से उधर किया गया है।

MP CG Income Tax Transfers

MP CG Income Tax Transfers: केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने आयकर विभाग के अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले किए हैं। इनमें मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के 17 अधिकारी भी शामिल हैं। इसके अलावा, वित्त विभाग द्वारा सीबीडीटी (केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड) में किए गए स्थानांतरण के बाद एमपी-सीजी में 8 अधिकारियों का भी तबादला किया गया है। ट्रांसफर किए गए अधिकारियों में प्रिंसिपल, चीफ कमिश्नर इनकम टैक्स, प्रिंसिपल डायरेक्टर इनकम टैक्स और चीफ कमिश्नर इनकम टैक्स स्तर के अधिकारी शामिल हैं।

इन अफसरों के हुए तबादले

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ क्षेत्र में कुछ अधिकारियों के तबादले हुए हैं। अंजू अरोरा, जो पीसीआईटी भोपाल में थीं, एक विंग से दूसरे जोन में चली गई हैं। राहुल रमन को पीसीआईटी इंदौर में एक विंग से दूसरे विंग में ही ट्रांसफर किया गया है। सुनील कुमार सिंह को रायपुर में एक विंग से दूसरी विंग में भेजा गया है। किशोर बी को दिल्ली से भोपाल में पीसीआईटी सेंट्रल के लिए ट्रांसफर किया गया है। इसके अलावा, चीफ कमिश्नर इनकम टैक्स प्रदीप हेडाऊ को ओएसडी से इंदौर सीसीआईटी के पद पर नियुक्त किया गया है।

शाह का दिल्ली से उज्जैन ट्रांसफर

राजाराम शाह को दिल्ली से पीसीआईटी उज्जैन भेजा गया है, जबकि माया माहेश्वरी को पीआर एडीजी (एनएडीटी आरसी) भोपाल से पीसीआईटी मुंबई ट्रांसफर किया गया है। सुखवीर चौधरी को पीसीआईटी गुवाहाटी से पीसीआईटी ग्वालियर और मुनीश कुमार को पीसीआईटी रायपुर में नियुक्त किया गया है। श्रुजनी मोहंती को एडीजी भोपाल में तैनात किया गया है। इसके अलावा, कोलाकलूरी रवि किरन को पीडीआईटी रायपुर बनाया गया है। साथ ही, राम तिवारी को सीआईटी रायपुर, शिंदे सुधाकर नामदेव को डीआईटी भोपाल और रघुनाथ को सीआईटी भोपाल में नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ें:  MP ASI Suicide: असिस्टेंट पुलिस सब इंस्पेक्टर का शव ससुराल गांव के कुएं में मिला, मौत से सनसनी

CBDT के 8 अधिकारी इधर से उधर

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के जिन अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है, उनमें अनूप सिंह भोपाल, योगेश कुमार शर्मा ग्वालियर, श्रवण कुमार मीना रायपुर से जबलपुर, विजय कुमार सिंह इंदौर से अहमदाबाद, भारती महाजन सिंह भोपाल से भोपाल (विंग बदली), गरिमा चौधरी भोपाल से कानपुर, राजेश कुमार भोपाल से भोपाल (विंग बदली), और रामकुमार यादव इंदौर से भोपाल शामिल हैं। ये सभी अधिकारी सीआईटी कैडर के हैं।

मप्र हाउसिंग बोर्ड की चीफ अकाउंट ऑफिसर को हटाया: लोकायुक्त पुलिस में शिकायत के चलते हुई कार्रवाई, जानें क्यों हुआ एक्शन

MP News

MP News: एमपी हाउसिंग बोर्ड की मुख्य लेखा अधिकारी (Chief Accounts Officer) अल्पना ओझा को गुरुवार को उनके पद से हटा दिया गया। उनके खिलाफ लोकायुक्त पुलिस में शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमें उन पर बोर्ड को लगभग डेढ़ करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article