हीरो मोटोकॉर्प के दफ्तर में आयकर का छापा, शेयर में 2 फिसदी आई तेज गिरावट

Business News Update: बिजनेस गलियारे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर शेयर मार्केट की लिस्टेड और टू-व्हीलर सेगमेंट का कारोबार करने वाली दिग्गज कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocrop) के दफ्तर पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है। जिसका असर यह हुआ कि, शेयर मार्केट में कंपनी के 2 फिसदी शेयर अपने स्थान से 2 फिसदी लुढ़क गए।
40 से ज्यादा देशों में है कंपनी का कारोबार
आपको बताते चलें कि, आज यानि बुधवार सुबह कंपनी के चेयरमैन पवन मुंचाल(Pawan Munchal) के गुड़गांव स्थित घर और दफ्तर में आयकर की टीम पहुंची। छापामारी करते हुए कई दस्तावेज खंगाले। आपको बताते चलें कि, हीरो मोटोकॉर्प दिग्गज कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जिसका कारोबार भारत समेत 40 देशों से ज्यादा में किया जाता है।
शेयर मार्केट में पड़ा छापेमारी का असर
आपको बताते चलें कि, छापेमारी के बाद इसका असर शेयर मार्केट में दिखा है जहां पर कंपनी के शेयर में 2 फिसदी की गिरावट के साथ 2380 रूपए तक नीचे आ गया है। जिसके चलते इस कंपनी के अलावा मारुति, बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर पर भी मार पड़ी है जो 1.5 फीसदी के साथ गिर गए है।
0 Comments